पटना: बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते कई दिनों से हर दिन 100 से अधिक नए केस मिल रहे हैं. बिहार में कोरोना वायरस की रफ्तार इस कदर बढ़ रही है कि 1 सप्ताह में 72 एक्टिव केस में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 21 अप्रैल को पूरे बिहार में कुल 784 कोरोना के एक्टिव मरीज थे जो 27 अप्रैल को बढ़ कर 856 हो गए. अभी पिछले कुछ दिनों के अंदर अब तक कोरोना से चार लोगों की मौत भी हो चुकी है.
एक्टिव मरीजों की संख्या में वृद्धि सबसे अधिक पटना में हो रही है. पटना में पिछले 1 सप्ताह में 69 एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है, इनमें 20 अप्रैल को पटना में 390 एक्टिव मरीज थे जो 27 अप्रैल को 459 एक्टिव मरीज की संख्या दर्ज की गई है. अभी कुल 28 मरीज अस्पताल में एडमिट हैं, जबकि 21 अप्रैल को 15 मरीज ही अस्पताल में एडमिट थे. यानी 1 सप्ताह में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या में 13 की बढ़ोतरी हुई है.
27 अप्रैल तक पूरे बिहार में कुल 48000 कोरोना टेस्ट किए गए थे, इनमें नये केस 179 पाए गए, इनमें पटना में 99 और पूर्वी चंपारण में 11 नए मरीज मिले. 27 अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्या 856 है, इनमें सिर्फ पटना में 459, गया 39, पूर्णिया 29, भागलपुर 67, खगड़िया में 37 और पश्चिम चंपारण में 28 कोरोना के एक्टिव मरीज पाए गए थे. अस्पताल में एडमिट मरीज 28 है.
पिछले 1 सप्ताह में कितने एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है और किस दिन कितने मरीज मिले हैं. एक नजर इस पर डालते हैं.
किस दिन कितने मरीज मिले
21 अप्रैल-13322 अप्रैल-19823 अप्रैल-13324 अप्रैल-8725 अप्रैल-11826 अप्रैल-16327 अप्रैल -179
एक सप्ताह में किस तरह बढ़े एक्टिव केस
21 अप्रैल-78422 अप्रैल-86023 अप्रैल-85724 अप्रैल-82425 अप्रैल-82426 अप्रैल-84427 अप्रैल-856
बता दें कि देश के अन्य राज्यों में भी कोरोना केस में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इसलिए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है. भीड़भाड़ से दूर रहने और उचित दूरी के नियमों पालन करने की अपील की जा रही है. साथ ही मास्क का उचित रूप से प्रयोग करने की सलाह भी दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Caste Census: बिहार में जातिगत जनगणना पर लगेगी रोक? सुप्रीम कोर्ट में आज होगी अहम सुनवाई, पढ़ें डिटेल