पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने कोरोना पीड़ितों और उनके परिजनों की मदद करने में जुट गए हैं. उनकी पार्टी पटना के प्रमुख कोविड अस्पताल एनएमसीएच, पीएमसीएच, एम्स, आईजीआईएमएस समेत अन्य सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड पीड़ितों और उनके परिजनों को सुबह शाम 'माछ-भात' और शाकाहारी खाना उपलब्ध करा रही है.


फोन कर या आवास जाकर भी ले सकते हैं खाना


शुक्रवार को उन्होंने आम लोगों के लिए एक नंबर जारी किया जिसके माध्यम से लोग माछ-भात या शुद्ध शाकाहारी भोजन जाकर ले सकते हैं या मंगा सकते हैं. लोगों को हेल्पलाइन नंबर 7280055548 पर संपर्क करना होगा. उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन नंबर पर मरीज या उनके परिजन अपना नंबर नोट कराकर या फिर आवास 6 स्टैंड रोड से शुद्ध शाकाहारी एवं माछ-भात खाना प्राप्त कर सकते हैं.


परिजनों को उनके निकटतम स्थान तक सुविधानुसार खाना पहुंचाया जा रहा है. शुक्रवार को तीसरा दिन था जब सैकड़ों लोगों के लिए माछ भात एवं शुद्द शाकाहारी खाना पैक कर वितरण किया गया. मुकेश सहनी ने कहा कि मछली खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. लोगों में डिप्रेशन की समस्या नहीं होती है. हृदय रक्त चाप भी संतुललित रहता और इसके अलावा भी कई अन्य फायदें हैं. इसलिए माछ भात एवं शुद्ध शाकाहारी खाना उपलब्ध काराया जा रहा है जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा.


लोगों के सामने है खाने की समस्या


बता दें कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रोजाना सैकड़ों नए मरीज सामने आ रहे हैं. पटना स्थित कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में अलग-अलग जिलों से लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में कई लोग ऐसे हैं, जिनके सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मंत्री मुकेश सहनी ने ये पहल की है. 


यह भी पढ़ें- 


बिहारः बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौके पर मौत; सभी पूजा कर लौट रहे थे


बिहारः कैबिनेट की बैठक में 11 एजेंडों पर मुहर, सरकारी कर्मचारियों के लिए किया ये ऐलान