Congress Protest Patna: मुजफ्फरपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म और फिर पटना में मौत मामले पर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा है. बुधवार (04 जून, 2025) को पटना में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास का घेराव किया. इस दौरान मंगल पांडेय की लगी तस्वीर पर कालिख पोती गई. उनके नाम प्लेट पर गोबर फेंका गया.
'बच्ची की मौत के जिम्मेदार मंगल पांडेय'
इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के बीच मंगल पांडेय पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. मंगल पांडेय से इस्तीफा भी मांगा. इस दौरान पुलिस कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पीछे हटाने में जुटी रही. कांग्रेस नेता राजेश राठौर ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि जिस बच्ची की जान गई उसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ मंगल पांडेय हैं.
राजेश राठौर ने आगे कहा कि छह दिन तक वह बच्ची इलाज के लिए इधर-उधर भटकती रही. कभी एसकेएमसीएच से पीएमसीएच भेजा गया तो कभी पीएमसीएच से एम्स, इस दौरान बच्ची को कई घंटे एंबुलेंस में रहना पड़ा. एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी हुई. जिस एंबुलेंस में बच्ची थी वह नॉन ऐसी थी.
राजेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जोड़ लगाए जाने पर उस बच्ची को बेड मिला लेकिन खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण उस बच्ची की जान चली गई. जिस बच्ची की जान गई उसके जिम्मेदार मंगल पांडेय हैं. मंगल पांडेय पर हत्या का मुकदमा होना चाहिए. उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.
पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हटाया
दूसरी ओर मंत्री मंगल पांडेय के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हटाया. प्रदर्शन को शांत करवाया. बता दें कि आज ही कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भी इस मुद्दे पर मुलाकात की है. ज्ञापन सौंपा है. मुजफ्फरपुर कांड को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगा है.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर रेप कांड: कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के राज्यपाल से की मुलाकात, कर दी ये बड़ी मांग