Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरे एक्शन में है. बिहार में किए गए कई बड़े बदलाव के बाद कन्हैया कुमार के साथ पद यात्रा में पार्टी के दो बड़े नेता राहुल गांधी और सचिन पायलट शामिल हुए, तो अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का दौरा भी होने जा रहा है. खरगे अप्रैल महीने में दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे खरगे 

मल्लिकार्जुन खरगे बक्सर और पटना दो जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वे 19 अप्रैल को बक्सर और 20 अप्रैल को पटना जाएंगे. दोनों जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. मल्लिकार्जुन खरगे के दो दिवसीय बिहार दौरे में लालू यादव और तेजस्वी यादव से मिलने की कोई योजना नहीं है. हालांकि लालू यादव इन दिनों बीमार हैं, तो खरगे उनसे मुलाकात करने जा भी सकते हैं. बहरहाल मल्लिकार्जुन खरगे का ये दौरा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर काफी अहम माना जा रहा है. 

सूत्रों के मुताबिक इन दो दिनों में बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक कर ये तय किया जाएगा कि सहयोगी दलों के साथ बेहतर समन्वय कैसे बनाया जाए. वहीं 17 अप्रैल को महागठबंधन के नेताओं की बैठक होने जा रही है. तेजस्वी यादव ने इस बात की पुष्टि पहले ही कर दी है कि 17 अप्रैल को महागठबंधन की अहम बैठक होगी और इसमें सभी दलों के बीच सीटों के तालमेल और दूसरी अहम बातों पर चर्चा होगी. बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और तेजस्वी यादव की इस बैठक में पहली मुलाकात होगी. दोनों अहम नेताओं की मुलाकात के बाद बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन का क्या बड़ा फैसला होगा, इस पर भी सभी की नजर रहेगी.

बिहार में अपनी पुरानी जमीन तलाश रही कांग्रेस

वहीं इस बैठक के ठीक एक दिन बाद मल्लिकार्जुन खरगे बिहार का दौरा करने जा रहे हैं. यानी पूरी प्लानिंग के साथ कांग्रेस इस बार चुनाव में उतरने की तैयारी कर चुकी है. कांग्रेस अब बिहार में अपनी पुरानी जमीन कन्हैया कुमार के जरिए हासिल करना चाहती है. इसके लिए भले ही उन्हें अपने वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी क्यों ना झेलनी पड़े. अब बिहार में कन्हैया कुमार और कांग्रेस की प्रेशर पॉलिटिक्स कितनी कारगर होगी ये तो समय ही बताएगा. 

ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार ने हमें मंत्री बनाया...', भीम संवाद कार्यक्रम के बाद अशोक चौधरी ने पढ़े सीएम के कसीदे