Rahul Gandhi Bihar Visit News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सोमवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. बिहार पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा कि 'चंपारण सत्याग्रह का आंदोलन हो या सामाजिक न्याय की क्रांति-बिहार की धरती ने हमेशा अन्याय के खिलाफ ठोस कदम बढ़ाया है. आज वो इतिहास फिर से पुकार रहा है. संविधान पर हमलों के खिलाफ, पक्षपात और भेदभाव के विरुद्ध, आर्थिक, सामाजिक समता और न्याय के लिए, आइए, एकजुट होकर आवाज उठाएं. आज पटना में मेरे साथ जुड़िए, संविधान सम्मान सम्मेलन से.'
सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाइए- कन्हैया कुमारइसके अलावा कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, "साथियों, 7 अप्रैल को बेगूसराय में पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में शामिल होने के लिए हमारे नेता और देश में विपक्ष की सबसे मजबूत आवाज राहुल गांधी आ रहे हैं. आप सबसे निवेदन है कि बिहार में नौकरी, शिक्षा और उन्नति-प्रगति के लिए इस यात्रा का हिस्सा बने. राहुल गांधी की अपील है कि अपनी हुंकार दर्ज करवाने के लिए यात्रा में White T-shirt पहन कर आइए और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाइए. यहां रजिस्टर कर White T-Shirt Movement से जुड़िए."
बिहार कांग्रेस ने 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सदाकत आश्रम में राहुल गांधी के आगमन को लेकर जो तैयारियां की गई हैं, उसे दिखाया गया है. साथ ही लिखा गया है कि नेता विपक्ष राहुल गांधी का बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में हार्दिक अभिनंदन है.
बता दें कि एक दिवसीय बिहार दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेगूसराय में 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में शामिल होंगे. इस दौरान वे कन्हैया कुमार के साथ यात्रा में 2 किलोमीटर तक पैदल चलेंगे. पदयात्रा के बाद वे पटना के बापू सभागार में संविधान सम्मेलन में शिरकत करेंगे. राहुल गांधी बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे.
यह भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने की तेजस्वी यादव से मुलाकात, कहा- ‘इंडिया गठबंधन में कोई...', CM फेस पर आया ये जवाब