Akhilesh Singh Son Aakash Kumar: बिहार कांग्रेस में इन दिनों दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. अंदरूनी खींचातानी और आलाकमान के फैसलों से कई पार्टी के बड़े नेता नाराज दिख रहे हैं. अखिलेश सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर बिहार की कमान राजेश कुमार को दे दी गई, जिसके बाद ये सवाल उठने लगा कि क्या कांग्रेस खुद को प्रदेश में मजबूत करने के लिए अपने पुराने नेताओं की नाराजगी तक झेलने के लिए तैयार है. इन सब के बीच अखिलेश सिंह के बेटे आकाश कुमार की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.  


अखिलेश सिंह के बेटे का कांग्रेस पर निशाना 


आकाश कुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. आकाश ने अपनी पोस्ट में रामधारी सिंह दिनकर की मशहूर कविता की एक पंक्ति लिखी है, "जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है". हालांकि उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन साफ तौर पर जाहिर है कि यह लाइन कांग्रेस के जरिए अखिलेश सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के फैसले पर लिखी गई है, जिसमें आकाश कुमार की नाराजगी साफ झलक रही है. 


दरअसल कांग्रेस ने हाल ही में बिहार प्रभारी को बदलने के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह को भी पद से हटा दिया है. उनकी जगह कांग्रेस विधायक राजेश कुमार को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इसे लेकर बिहार की राजनीति खास कर कांग्रेस में काफी हलचल मची हुई है. दरअसल अखिलेश सिंह की आरजेडी से निकटता को लेकर पार्टी में दो फाड़ दिखाई पड़ रहे थे. यही नहीं जब बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु पटना आए थे तो उन्होंने काफी सख्त संदेश भी दिया था.


दलित समुदाय से आने वाले विधायक बने प्रदेश अध्यक्ष


राजेश कुमार उर्फ ​​राजेश राम औरंगाबाद के कुटुम्बा से विधायक हैं. वे लगातार दूसरी बार जीते हैं. दलित समुदाय से होने के अलावा उनकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि वे गुटबाजी से दूर रहते हैं. शायद यही वजह है कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है.


ये भी पढ़ें: 'बिहार को देने के बजाए छीना जा रहा', बेगूसराय मक्का अनुसंधान केंद्र कर्नाटक शिफ्ट किए जाने पर भड़के तेजस्वी यादव, CM से पूछ दिए सवाल