कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को पटना में नीतीश सरकार और उनके मंत्री पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री नकली दवा सप्लाई के लिए दोषी पाए गए हैं. एक प्रेस वार्ता के दौरान बिहार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा दोषी हैं. पहले किसी पर आरोप लगता था या सजा होती थी, तो वह इस्तीफा देते थे, लेकिन अब जीवेश मिश्रा संरक्षण प्राप्त करके पद पर काबिज हैं. इस व्यक्ति को कोई लोक लाज नहीं है.
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जिस मामले में वो दोषी पाए गए उसमें 5 साल तक कि सजा का प्रावधान है, लेकिन ये सार्वजनिक जीवन में आराम से रह रहे हैं. दोषी करार होने के बाद इनको फाइन किया गया और पर्यवेक्षक रखा गया है. मंत्री पर ये आब्जर्वर नजर रखेंगे.
सुप्रिया श्रीनेत ने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी नीतीश सरकार पर बड़ा हमला किया. श्रीनेत ने कहा कि 2025 का यह साल आजादी के सात दशक बीत गए, लेकिन हत्याओं का दौर लगातार जारी है. कारोबारी लगातार निशाने पर हैं. आधी आबादी, कारोबारी, युवा सब अपराधियों के निशाने पर है. बिहार में अगर कोई सुरक्षित है तो खुद अपराधी है.
अगर धंधा करने वाले, कारोबार करने वालों को चुन-चुन कर मारा जाएगा और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेगी तो कारोबारी कहां जाएंगे. गोपाल खेमका से लेकर रामानंद यादव समेत कई हत्याकांडों का जिक्र सुप्रिया श्रीनेत ने किया है.
उन्होंने कहा कि एनसीबी के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. यूपी के बाद बिहार में सबसे ज्यादा हत्या की वारदात होती है. दलित उत्पीड़न के मामले में बिहार दूसरे नंबर पर है. केवल दो चार शूटर को पकड़कर नीतीश सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी है. हत्या करने वाला मास्टर माइंड सरकार और प्रशासन की गिरफ़्त से बाहर है.