बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है. हालांकि, उन्हें नया आवास आवंटित कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले को विपक्ष ने 'बदले की राजनीति' करार दिया. कदवा से कांग्रेस के पूर्व विधायक शकील अहमद खान ने इस पर प्रतिक्रिया दी. 

Continues below advertisement

कांग्रेस के पूर्व विधायक ने क्या कहा?

शकील अहमद खान ने कहा, "विपक्ष के जो भी नेता हैं, उनकी इज्जत-मर्यादा का खयाल मौजूदा सरकार को है क्या? जब आप एक भावना से ग्रसित हैं जो बदले की भावना है, तो कुछ भी किया जा सकता है. इसी देश में राहुल गांधी का बंगला खाली करवा लिया गया. इसी देश में राहुल गांधी की मेंबरशिप चली गई. वो तो जनता का आशीर्वाद मिला कि सब कुछ फिर मिल गया. इस देश में भारतीय जनता पार्टी के काल में कभी भी कुछ भी हो सकता है." बता दें कि राबड़ी देवी को अब हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय पूल आवास संख्या-39 में किया गया है.

ममता बनर्जी के बयान पर भी दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "ममता जी का चिर परिचित अंदाज है. दुनिया जानती है. लेकिन पश्चिम बंगाल हो या भारत का कोई भी भूभाग हो, वहां अलग तरीके से राजनीतिक सोच रखनी पड़ेगी. आप बुनियादी कामों की तरफ लोगों को लेकर जाइए. भारतीय जनता पार्टी का जो अंदाज है, उसका काउंटर करने के लिए हम अपना एक नया तरीका इजाद करें, उसकी कोई आवश्यकता नहीं है. जो मैंटेड जनता ने दिया है, उस पर काम करने की जरूरत है." 

गौरतलब है कि मंगलवार (25 नवंबर) को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था, "मुझसे खेलने की कोशिश मत करो। आप राजनीतिक रूप से मेरा मुकाबला नहीं कर पाएंगे और मुझे नहीं हरा सकेंगे."