Rahul Gandhi Bihar Visit News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अपनी पूरी ताकत दिखाने में जुटी है तो लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. आज सोमवार को वे इस साल में 3 महीने 7 दिन के अंदर तीसरा दौरा करने वाले हैं. आज राहुल गांधी के बिहार में तीन कार्यक्रम हैं. उनका पहला कार्यक्रम बेगूसराय में 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में शामिल होने का है. इसके बाद वे पटना के बापू सभागार में संविधान सम्मेलन में शिरकत करेंगे. तीसरा वे बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
राहुल गांधी का सत्याग्रह से जुड़े नेताओं के परिजनों के साथ पटना के बापू सभागार में संविधान सम्मेलन के तहत आज सात अप्रैल को कार्यक्रम पहले से तय था. लेकिन, करीब एक सप्ताह पहले जब कन्हैया कुमार ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की, तभी से संभावना जताई जाने लगी थी कि राहुल गांधी 7 अप्रैल को अपने बिहार दौरे के दौरान कन्हैया कुमार की पदयात्रा में शामिल होंगे.
कन्हैया कुमार के साथ यात्रा में शामिल होंगे राहुल गांधीउन्होंने रविवार को 'एक्स' पर वीडियो पोस्ट कर बेगूसराय की पदयात्रा में शामिल होने की बात कही. उन्होंने कहा, "बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने. लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे. आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज उठाइए सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए. आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं."
अपने वीडियो संदेश में राहुल गांधी ने इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए को सत्ता से हटाने की भी बात कही. जानकारी के अनुसार राहुल गांधी आज सुबह 9 बजे के करीब बेगूसराय पहुंचेंगे और कन्हैया कुमार के साथ यात्रा में 2 किलोमीटर तक पैदल चलेंगे इसके बाद वह पटना आ जाएंगे.
यह भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी गोबर-बालू फांककर गंगा जी से माफी मांगें और...’, गिरिराज सिंह ने बोला हमला