Bihar News: पटना में गुरुवार (17 अप्रैल) को होने वाली इंडिया अलायंस की बैठक को लेकर जहां एनडीए नेता निशाना साध रहे हैं वहीं महागठबंधन के नेता कई मायनों में इसे खास बता रहे हैं. इसी कड़ी में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अल्का लांबा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मैंने और पूरी कांग्रेस ने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में तय कर दिया है हम मिशन बिहार में निकल चुके हैं. दिल्ली में तेजस्वी यादव की अच्छी और सुखद बैठक हुई. उसी को लेकर आज फिर INDIA गठबंधन की बैठक यहां होने वाली है.

'बिहार में 2 बड़ी रैलियां करेंगे मल्लिकार्जुन खरगे'

अल्का लांबा ने बताया कि 20 अप्रैल को मल्लिकार्जुन खरगे बिहार में 2 बड़ी रैलियां करने वाले हैं. 18 और 19 अप्रैल को पटना के सदाकात आश्रम में महिला कांग्रेस का 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होने जा रहा है. हम अपने घोषणा पत्र की ओर बढ़ रहे हैं कि नारी न्याय पत्र वो क्या होना चाहिए उसको लेकर हम कल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार के साथ प्रेस वार्ता भी करेंगे. जिसमें महिला कांग्रेस अपना अभियान लॉन्च करने वाली है.

'बीजेपी बौखला गई है'

वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन पर जब अल्का लांबा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी बौखला गई है बिहार की जनता को बताइए, जो नहीं जानते उनको भी हम बता रहे हैं कि नेशनल हेराल्ड 1937 का अखबार है जो देश की आजादी से 10 साल पहले बना. पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा बनाया गया अखबार है. अंग्रेजों से लड़ने के लिए ये अखबार बनाया गया. ये अखबार तब बनाया गया जब संघी आरएसएस वाले अंग्रेजों की मुखबिरी करके देश के लोगों के साथ गद्दारी कर रहे थे. तब पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1937 में अंग्रेजों से लड़ने के लिए अखबार बनाया. 

उन्होंने कहा कि आज उस अखबार को बने 85 साल हो गए. देश को आजाद हुए 75 साल से ऊपर हो गए हैं केंद्र में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बने 10 साल से ज्यादा हो गए हैं. मामला 13 सालों से चल रहा है. सबूत आपके, ईडी आपकी, सत्ता आपकी साबित क्यों कुछ नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि आपके सारे आरोप झूठे हैं.

यह भी पढ़ें: 'NDA में शामिल दल महागठबंधन में होंगे शामिल', मृत्युंजय तिवारी के दावे से बढ़ी सियासी हलचल