Krishna Allavaru Statement: बिहार महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर तस्वीर अभी भी साफ नहीं है. एक तरफ RJD तेजस्वी को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताती है तो दूसरी तरफ कांग्रेस तेजस्वी के नाम पर सहमत नहीं दिख रही है. इसको कहीं न कहीं ज्यादा सीटों के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स के तौर पर भी देखा जा रहा है.
सीएम फेस को लेकर सस्पेंस
गुरुवार को बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु से महागठबंधन के चेहरा को लेकर सवाल किया गया. उनके बयान से एक बार फिर कंफ्यूजन पैदा हो गया है. उन्होंने कहा आपके माइंड में चेहरा फाइनल नहीं होगा, लेकिन हमारे माइंड में कोई डाउट नहीं है. इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. उनके बयान से फिर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है, अगर उनका इशारा तेजस्वी की ओर था तो उन्होंने नाम क्यों नहीं लिया?
ये एक बड़ सवाल पैदा हो रहा है. आगे उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन आगामी चुनाव में एकजुट होकर सभी 243 विधानसभा सीटों पर मजबूती से लड़ेगा. कांग्रेस ने तय किया है कि गठबंधन के हर उम्मीदवार को वह अपना प्रत्याशी मानकर प्रचार और समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर तालमेल जल्द तय कर लिया जाएगा.
इंडिया गठबंधन की जीत का दावा
वहीं नीतीश सरकार ने हाल में गठित किए गए आयोगों के सवाल पर अल्लावारू ने कहा कि सरकार जनता के लिए बल्कि कुछ पूंजीपतियों, कुछ नेताओं, कुछ ठेकेदारों और कुछ अफसरों के परिवारों के लिए काम कर रही है. अब जनता को अपने हित के लिए काम करने वाली सरकार को लाना चाहिए और वो इंडिया गठबंधन की सरकार होगी.
बता दें 12 जून को महागठबंधन की बिहार चुनाव को लेकर तीसरी बैठक हुई थी. बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर सभी घटक दलों को अगली मीटिंग से पहले चुनाव लड़ने वाली सीटों का ब्यौरा देने को कहा गया था. महागठबंधन की अगली बैठक पटना में पांच जुलाई को होनी है, जिसमें सीट शेयरिंग पर फैसला हो सकता है.