बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. महागठबंधन में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. इस बीच कांग्रेस बुधवार (15 अक्टूबर) को अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों में कुटुंबा से राजेश राम को टिकट दिया जा सकता है. वहीं, भागलपुर से अजीत शर्मा पर पार्टी दांव खेल सकती है. बेगूसराय से अमिता भूषण, किशनगंज से इजहारुल हुसैन को उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है.
इसके अलावा कदवा से शकील खान, महाराजगंज से विजय शंकर दुबे, खगड़िया से छत्रपति यादव को कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना सकती है. बक्सर से मुन्ना तिवारी को टिकट दिया जा सकता है. इसके साथ ही औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह को प्रत्याशी बनाया जा सकता है.
कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट
कुटुंबा - राजेश रामभागलपुर - अजीत शर्माकदवा - शकील खान महाराजगंज - विजय शंकर दुबेखगड़िया - छत्रपति यादवबक्सर - मुन्ना तिवारीराजापाकड़ - प्रतिमा दासकरगहर - संतोष मिश्रा जमालपुर - अजय कुमार सिंहराजपुर - विश्वनाथ रामऔरंगाबाद - आनंद शंकर सिंहअररिया - अबिदुर रहमानकिशनगंज - इजहारुल हुसैनबरबीघा- गजानंद शाही कहलगांव- प्रवीण कुशवाहा वजीरगंज- शशि शेखर बाढ़- सत्येंद्र बहादुर टेकारी- अशोक गगन चैनपुर- प्रकाश कुमार सिंह अमरपुर- जितेंद्र सिंह गया- मोहन श्रीवास्तवहिसुआ- नीतू कुमारी सिकंदरा- बंटी चौधरी सुल्तानगंज- आनंद माधव/ललन कुमारलखीसराय- अमरेश कुमार अनीशवाल्मीकि नगर - राजेश सिंह नरकटियागंज- विनय वर्मा बेतिया - मदन मोहन तिवारी चनपटिया - अभिषेक रंजन रीगा - अमित टुन्नाबेनीपट्टी - भावना झा कसबा - आफाक आलम मनिहारी- मनोहर प्रसादप्राणपुर - तौकीर आलमबेगूसराय- अमिता भूषण सोनबरसा - तमि ऋषिदेवहरनौत - कुंदन गुप्ता गोपालगंज- आसिफ गफूर बेनीपुर - मिथिलेश चौधरीबगहा - जयमंगल सिंह कोढ़ा - पूनम पासवाननौतन - अमित गिरी/ यादवेंद्र यादव
महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर खींचतान!
गौरतलब है कि महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम रूप से घोषणा नहीं की गई है. ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर गठबंधन के घटक दलों के बीच खींचतान हो रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस 65 सीटों की मांग कर रही है. बिहार विधानसभा चुनाव इस बार दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि 14 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे.