CM Nitish Kumar Will Go To Mumbai: महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बाद गुरुवार को नई सरकार का गठन होने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को रखा गया है. इस समारोह में देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करने वाले हैं. राजधानी पटना से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गुरुवार को मुंबई के लिए रवाना होंगे. आज बुधवार को सीएम की सिक्योरिटी टीम रवाना हो चुकी है.
शपथ ग्रहण समारोह में सीएम होंगे शामिल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह मुंबई दौरा महाराष्ट्र की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर है. मुख्यमंत्री कल मुंबई में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे. नीतीश कुमार का इस शपथ ग्रहण समारोह में जाना एनडीए के लिए शुभ संकेत भी माना जा रहा है. अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव है और अब जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई जा रहे हैं और शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे तो कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने मैसेज दे दिया है कि बिहार सहित पूरे देश में एनडीए इंटैक्ट है.
जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा भी जा सकते हैं. बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित हुए थे. महायुति यानी बीजेपी-शिवसेना शिंदे-एनसीपी पवार को 230 सीटों पर प्रचंड बहुमत मिला था. हालांकि बीजेपी से ही सीएम बनना तय था लेकिन एकनाथ शिंदे की राजनीतिक पैतराबाजी के कारण और उनके मान मनुव्वल में सरकार बनने में काफी देर लगी. इसे लेकर विपक्ष ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है.
देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना तय
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में आज मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में इस पर फैसला होगा. बैठक में बीजेपी पर्यवेक्षक और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहेंगी. बैठक के बाद दोनों पर्यवेक्षक कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी मुलाकात करेंगे. वैसे मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो चुका है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: JDU ने भी मिलाए उपराष्ट्रपति के सुर में सुर, केंद्र सरकार को दे दी CM नीतीश से सीख लेने की नसीहत