Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शुक्रवार (12 अप्रैल) को पटना से नवादा के लिए रवाना हुए. नवादा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. जिस बस से नीतीश कुमार ने रैली में जाने के लिए शुरुआत की है उसका नाम उन्होंने 'निश्चय रथ' रखा है. पटना स्थित आवास से निकलने के बाद उन्होंने हाथ हिलाया. इसके बाद रवाना हो गए. नवादा मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर पर वारिसलीगंज में कार्यक्रम है.


नीतीश कुमार ने बदला प्रचार का तरीका


दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार रथनुमा बस पर सवार होकर चुनाव प्रचार करने के लिए निकले हैं. एक तरफ जहां बस का नाम 'निश्चय रथ' रखा गया है वहीं जनता का विश्वास जीतने के लिए कई और बातें भी लिखी गई हैं. 'पूरा बिहार, हमारा परिवार', 'सेवा ही हमारा धर्म है' ऐसे स्लोगन लिखे गए हैं.


लोकसभा चुनाव को देखते हुए नीतीश ने झोंकी ताकत


बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए जीत के लिए सीएम नीतीश कुमार ने अपनी ओर से पूरी ताकत झोंक दी है. यही वजह है कि अलग-अलग जिलों में चुनावी सभा का कार्यक्रम भी बन गया है. कल शनिवार (13 अप्रैल) को गया में चुनाव प्रचार करेंगे. गया के बाराचट्टी में 11.30 बजे चुनावी जनसभा है. इसके बाद कल (13 अप्रैल) ही वो औरंगाबाद भी जाएंगे. वहां भी चुनाव प्रचार करेंगे. औरंगाबाद लोकसभा के इमामगंज में 12.30 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.


नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को इस बार एनडीए में 16 सीट मिली है. एक सीट जीतन राम मांझी और एक सीट उपेंद्र कुशवाहा को दी गई है. वहीं चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी रामविलास को पांच सीट दी गई है. नीतीश कुमार पीएम मोदी के दौरे के समय भी नवादा पहुंचे थे. एक बार फिर आज वहां की जनता को संबोधित करेंगे.


यह भी पढ़ें- 'बिहार में 118 नरसंहार... मां-बाप के राज का दो जवाब', JDU का तेजस्वी यादव से सवाल, RJD ने क्या कहा?