Bihar News: बिहार विधानरपरिषद में मंगलवार (25 मार्च) को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही खूब हंगामा हुआ. आरजेड़ी के सदस्यों ने बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाने वाले फैसले को लागू किए जाने की मांग की. सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई आरजेडी के सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे. आरजेडी के ज्यादातर सदस्य हरे रंग की टी-शर्ट में नजर आए. जिसे देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गुस्सा हो गए. उन्होंने इसे बोगस बताया.
सीएम नीतीश कुमार राजद के सदस्यों को खड़ा कर उसकी टी-शर्ट पर लिखे स्लोगन को पढ़ने लगे. दरअसल, आरजेडी के सदस्य आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे थे. आरजेडी सदस्यों के हंगामें से नीतीश कुमार नाराज हो गए और राबड़ी देवी को ही सदन में सुनाने लगे.
‘इस पार्टी का यही हाल है’उन्होंने कहा कि ई बेचारी को कुछ आता है. इसको तो ऐसे ही मुख्यमंत्री बना दिया. जब रिप्लेस (लालू) हो रहे थे तो इसे ऐसे ही बना दिया. इसका कोई मतलब है. यह तो ऐसे ही है. यह सब ऐसा ही क्या-क्या करते रहते हैं. कोई भी पार्टी में ऐसे देखें हैं. इस पार्टी का यही हाल है, इसका क्या मतलब है.
RJD सदस्यों ने किया वॉकआउटसीएम नीतीश ने आरजेडी सदस्यों के हरे रंग की टी-शर्ट पहनने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि हरा टी शर्ट पहनकर आए हैं हम यही पूछ रहे हैं सब ऊपर वाला भी बैठा है हम उसको कहेंगे कि देशभर में कहीं देखा है. इस तरह का? हंगामे के बाद आरजेडी के सदस्यों ने विधान परिषद से वॉक आउट कर दिया.
‘न्यायालय का फैसला आने दीजिए’हंगामें के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहार विधानरपरिषद में बोलते हुए कहा कि आरक्षण का दायरा बढ़ाने का फैसला हमने नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिलकर लिया था, इस पर किसी को क्या आपत्ति हो सकती है. मामला न्यायालय में है, न्यायालय का फैसला आने दीजिए.
यह भी पढ़ें: RJD के बाद कांग्रेस का भी पोस्टर वार, नीतीश सरकार को बताया 2005 का खटारा मॉडल, मुद्दे भी गिनाए