पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को बख्तियारपुर में मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का फीता काटकर एवं शिलापट्ट का आनावरण कर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. 'इंडिया' गठबंधन (India Alliance) द्वारा पत्रकारों पर पाबंदी (Ban on Journalists) लगा दी गई है. इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमको नहीं पता है. यह राजीव रंजन बताएंगे. हम तो शुरू से पत्रकारों के पक्ष में रहे हैं. पत्रकारों को आजादी मिल जाएगी तो उन्हें जो सच दिखेगा, अच्छा लगेगा वे अपने-अपने ढंग से लिखेंगे. पत्रकारों पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता है. सबको अपना अधिकार है. हम किसी पत्रकार के खिलाफ नहीं हैं. गलत बात है. केंद्र में जो लोग हैं वही लोग ये सब गड़बड़ी करते हैं. हम तो आपलोगों की इज्जत करते हैं.


अमित शाह पर साधा निशाना


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उनलोगों की किसी बात पर ध्यान नहीं देते हैं. उनको कोई ज्ञान नहीं है. बिहार में कितना ज्यादा विकास हुआ है. बिहार में कितना काम हो रहा है इसकी कोई जानकारी उनलोगों को है? उनलोगों को देश की भी कोई जानकारी नहीं है. उनलोगों का कोई वैल्यू नहीं है. केवल उल्टा सीधा बोलना है. आज कल वे लोग परेशान हैं, घबराहट में हैं क्योंकि हम विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं.


मुआयना के दौरान मुख्यमंत्री ने दिए कई निर्देश


मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बख्तियारपुर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह विद्यालय बहुत पहले से बनवाया जा रहा था. हम निर्माण कार्य के दौरान बीच-बीच में देखने के लिए यहां आते रहे हैं. अब बहुत अच्छी बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है. इसको हम अच्छा बनवा दिए हैं. वहीं, विद्यालय मुआयना के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाना भवन में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो, इसका ख्याल रखें इस विद्यालय भवन के ऊपर पर्याप्त संख्या में सोलर प्लेट लगवाएं, जिससे विद्यालय में आवश्यकता अनुरूप बिजली की आपूर्ति हो सके. इससे काफी सहूलियत होगी.


ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: अमित शाह के आरोपों पर CM नीतीश ने कड़े तेवर में दिया जवाब, कहा- 'वो लोग आते हैं तो अंड-बंड...'