पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों अपने मंत्रियों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. कुछ दिन पहले भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) पर वे प्यार बरसा रहे थे और उन्हें गले लगा रहे थे तो अब मुख्यमंत्री अपने करीबी एक मंत्री को गाड़ी में बैठा कर कार्यालय छोड़ने पहुंच रहे हैं. दरअसल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अचानक जेडीयू (JDU) कार्यालय पहुंचने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय पहुंच गए और तत्काल कार्यालय को खाली कराया जाने लगा, लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यालय के बाहर आए और अपनी गाड़ी से जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) को उतारने के बाद वो वहां से सीधे अपने आवास के लिए रवाना हो गए.


प्रशासनिक अधिकारियों में मच गया हड़कंप


जल संसाधन मंत्री संजय झा को आज जेडीयू कार्यालय में जनता दरबार कार्यक्रम में शामिल होना था. जनता उनका इंतजार कर रही थी. इस कारण मुख्यमंत्री खुद अपनी गाड़ी में बैठाकर उन्हें जेडीयू कार्यालय छोड़ने के लिए आए. हालांकि इस दौरान पूरे जनता दल यू कार्यालय के बाहर और अंदर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा.


सीएम द्वारा कार्यालय छोड़ने पर संजय झा ने दी प्रतिक्रिया


मुख्यमंत्री की गाड़ी से जेडीयू कार्यालय आने की बात पर संजय झा ने कहा कि यह उनका बड़प्पन है. समय की बचत को देखते हुए वह हमें कार्यालय तक छोड़ने आए. बता दें कि संजय झा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबियों में से एक माने जाते हैं. कई मुख्य कार्यक्रम और अंदरूनी मसलों पर संजय झा से राय भी लेते रहते हैं, लेकिन अब मुख्यमंत्री खुलकर अपने मंत्रियों को जनता के बीच सार्वजनिक रूप से प्यार दिखा रहे हैं. मंत्री अशोक चौधरी को भी उन्होंने सार्वजनिक रूप से एक बार पत्रकारों के साथ टीका लगवा कर प्रेम दिखाया था तो दूसरी बार सार्वजनिक रूप से अशोक चौधरी के कंधे पर अपना सिर ही रख दिए थे.


ये भी पढ़ें: RJD कह रही CM नीतीश में PM के सारे गुण, प्रशांत किशोर बोले- ऐसा लग रहा जैसे मुख्यमंत्री ने बिहार को अमेरिका बना दिया हो