पटना: बिहार की राजनीति के लिए आज सोमवार (12 फरवरी) का दिन महत्वपूर्ण दिन रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को एनडीए में शामिल होकर नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और आज वो फ्लोर टेस्ट में भी पास हो गए. नीतीश सरकार के पक्ष में 129 वोट मिले. नीतीश कुमार ने 128 विधायकों का समर्थन राज्यपाल को 28 जनवरी को सौंप दिया था. इसके बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने खेला करने की बात कही थी लेकिन नीतीश कुमार पास हो गए और वही खेल में फेल हो गए.


तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के सभी विधायकों को अपने आवास में नजरबंद करके रखा लेकिन फायदा नहीं हुआ. उनके तीन विधायक ने उनका पाला छोड़कर जेडीयू खेमे में आ गए. जेडीयू के लिए मुश्किल खड़ी नहीं हुई लेकिन पार्टी के सुरसंड से विधायक दिलीप राय आज विधानसभा नहीं पहुंचे.


एक नजर में देखिए कैसे फ्लोर टेस्ट में पास हुए नीतीश



  • कुल विधायक- 243

  • बहुमत का आंकड़ा- 122


एनडीए- 129



  • बीजेपी- 78

  • जेडीयू-43 (विधानसभा अध्यक्ष महेश्वर हजारी ने वोट नहीं किया)

  • हम- 04

  • निर्दलीय- 01


महागठबंधन-112



  • आरजेडी- 76 (79 थे, तीन विधायक ने सरकार के पक्ष में वोट किया)

  • कांग्रेस- 19

  • लेफ्ट- 16

  • एआईएमआईएम- 01


हालांकि पहले से यह चर्चा हो रही थी कि बीजेपी के तीन और जेडीयू के तीन विधायक संपर्क में नहीं हैं, लेकिन अंत तक बीजेपी के सभी 78 विधायक पहुंच गए जबकि जेडीयू के 44 विधायक आए. हम पार्टी के चार विधायक और निर्दलीय के एक विधायक ने फ्लोर टेस्ट में वोटिंग की. सरकार के पक्ष में 129 वोट मिले जबकि विपक्ष ने वोट नहीं नहीं किया.


अब यह आंकड़ा जान लें कि सरकार के पक्ष में 129 वोट कैसे आए. बीजेपी के सभी 78 विधायकों ने वोट किया. जेडीयू के 43 विधायकों ने वोटिंग की जबकि जेडीयू के एक विधायक महेश्वर हजारी जो विधानसभा के उपाध्यक्ष हैं और आज अध्यक्ष पद की कमान संभाले हुए थे तो उन्होंने वोटिंग नहीं की. जीतन राम मांझी की पार्टी हम के चार विधायक एवं निर्दलीय एक एमएलए ने वोट किया. आरजेडी से पाला बदलकर जेडीयू खेमे में तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रहलाद यादव शामिल हो गए. सरकार के पक्ष में वोट कर दिया. आरजेडी के तीन विधायकों को जोड़ दिया जाए तो कुल संख्या 131 होती है. जेडीयू के एक विधायक नहीं आए जिसके बाद संख्या 130 हो गई. महेश्वर हजारी के वोट नहीं देने पर सरकार के पक्ष में कुल 129 वोट पड़े.


यह भी पढ़ें- Bihar Floor Test: 'हवा हवाई किला बनाने दीजिए', फ्लोर टेस्ट के बाद प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर हमला