पटना: इन दिनों बिहार की राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा तेज हो गई है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) बीजेपी में शामिल हो सकती है, लेकिन उससे पहले जेडीयू के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. कई एमएलसी और बड़े पद पर प्रदेश पदाधिकारी जेडीयू को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. जेडीयू के पूर्व प्रदेश सचिव रहे और दलित समाज के नेता पंकज कुमार (Pankaj Kumar) ने आज (19 जनवरी) बीजेपी का दामन थाम लिया. पंकज कुमार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने सदस्यता ग्रहण करवाया.


'बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है'


बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पंकज कुमार ने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है. यह चीज किसी और पार्टी में नहीं देखने को मिलती है. उन्होंने नरेंद्र मोदी में अपना आस्था व्यक्त की. पंकज कुमार ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी. उस पर वे पूरे लगन से काम करेंगे. 


2014 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की थी


बता दें कि पंकज कुमार साल 2000 में काशीराम के मार्गदर्शन में बसपा से जुड़े. उन्हें प्रदेश महासचिव बिहार में बनाया गया था. 2010 में पंकज कुमार राजपुर विधानसभा से बसपा से आम चुनाव लड़े, जिसमें 18,500 वोट मिला था. पंकज कुमार 2014 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की थी. जेडीयू प्रदेश कमिटी में उन्हें प्रदेश सचिव बनाया गया था. पंकज कुमार को नीतीश कुमार के कार्यक्रम के लिए पार्टी प्रभारी भी बनाए गए थे और 16 जिलों के प्रभार में रहे.


पहले भी कई जेडीयू नेता बीजेपी में हो चुके हैं शामिल


वहीं, यह नया मामला नहीं है. इससे पहले भी कई दिग्गज नेताओं ने जेडीयू का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य और जेडीयू से तीन बार विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले जेडीयू के दिग्गज नेता प्रमोद चंद्रवंशी अगस्त महीने में बीजेपी का दामन थाम लिए थे. अक्टूबर महीने में जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक रहे ललन पासवान ने जेडीयू का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. जेडीयू में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले तथा नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे जेडीयू प्रवक्ता तथा पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन ने भी जेडीयू का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. अब पंकज कुमार ने जेडीयू को छोड़ दिया.


ये भी पढ़ें: बिहार में क्या होगा? सीएम नीतीश से मिले तेजस्वी यादव, अटकलों पर कहा- 'आखिर इस बात को लेकर...'