Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा झटका लगा है. सोमवार (16 जून, 2025) को आरजेडी के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर जेडीयू के प्रदेश सचिव एवं मुस्लिम तेली संगठन के अध्यक्ष मो. हारून और मो. मुख्तार ने अपने समर्थकों के साथ आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की.
पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू की अध्यक्षता में इस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. रणविजय साहू ने सदस्यता रसीद के साथ प्रतीक चिह्न गमछा, फूलों की माला एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की जीवनी पर लिखित पुस्तक 'गोपालगंज टू रायसीना' देकर सम्मानित किया.
'संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश'
आरजेडी नेता रणविजय साहू ने कहा, "देश के संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने की लगातार साजिश चल रही है. हम सभी को मिलकर वैसी ताकतों के खिलाफ मजबूती से लड़ना होगा. लालू जी के विचार और तेजस्वी जी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना होगा."
रणविजय साहू ने कहा कि 17 महीने की महागठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव ने जो नौकरी, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, आईटी सेक्टर, सिंचाई, बिहार के विकास का रोडमैप तय किया उससे बिहार में सकारात्मक राजनीति को मजबूती मिली. आज बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर जो बना है उसे और मजबूत करने की आवश्यकता है. इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद भी मौजूद रहे. इनके अलावा पूर्व विधायक राजेंद्र राम, मधु मंजरी, प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार आदि उपस्थित रहे.
कांग्रेस नेताओं ने की तेजस्वी यादव से मुलाकात
दूसरी ओर सोमवार को ही बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. कांग्रेस नेताओं की यह मुलाकात तेजस्वी के सरकारी आवास पर हुई थी. कांग्रेस नेताओं से इसको लेकर पूछे जाने पर कहा कि बताया गया कि यह महज शिष्टाचार मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में हेमंत सोरेन की पार्टी ले सकती है ये बड़ा फैसला, कहा- 'कांग्रेस-RJD को हम…'