पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों देश और बिहार दोनों जगह की राजनीति में काफी सक्रिय दिख रहे हैं. एक तरफ जेडीयू (JDU) की संगठनात्मक मजबूती को लेकर लगातार पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) को हराने के लिए 'इंडिया' गठबंधन के रणनीति को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. इन दिनों राबड़ी आवास पर लालू यादव से मुलाकात करने नीतीश कुमार खूब जा रहे हैं. सोमवार को भी राबड़ी आवास पर लालू यादव और नीतीश कुमार की मुलाकात हुई. 


तेजस्वी यादव को गाड़ी में साथ लेकर राबड़ी आवास नीतीश कुमार पहुंचे थे. इस दौरान राबड़ी आवास पर नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता, लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) और 'इंडिया' गठबंधन (India Alliance) का दायरा बढ़ाने के संबंध में लालू यादव से बातचीत की.


लालू यादव से कई बार हो चुकी है सीएम की मुलाकात


नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार तेजस्वी संग सीधे राबड़ी आवास लालू यादव से मिलने पहुंच गए. बताया जा रहा है कि लालू यादव से उनकी 15-20 मिनट बात तक हुई. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई. इसके बाद वहां से निकल गए. बता दें कि इन दिनों नीतीश कुमार काफी एक्टिव हैं. नीतीश कुमार रविवार को भी अचानक राबड़ी आवास पहुंच गए थे. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. लालू यादव से मिलने के बाद नीतीश कुमार जेडीयू दफ्तर पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की थी.


एनडीए में जाने के सवाल पर सीएम ने साफ किया रुख


वहीं, इन दिनों इस पर भी चर्चा हो रही है कि मुख्यमंत्री एक बार फिर से एनडीए के साथ जा सकते हैं. इस सवाल पर सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने साफ कहा कि क्या फालतू बात है. किसको क्या चर्चा करना है छोड़िए. आप जान रहे हैं कि विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए कितना हम लगे रहे. कितनी बड़ी उपलब्धि हो रही है. कौन क्या करता रहता है उससे हमको क्या लेना देना है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनाव को लेकर एक्शन में नीतीश, JDU की बैठक में 'CM मंत्र' से BJP की हार का ख़ाका तैयार