Nitish Kumar Expressed Condolences: जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान सेना की फायरिंग में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मर्माहत होकर गहरी शोक संवेदना जताई है. वो बिहार के सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव के निवासी थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताई संवेदना
बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के शहादत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं. मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
पुलिस सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमान्य सम्मान राशि दी जायेगी, साथ ही शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बता दें कि जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान शहीद हो गए. सात अन्य जवान भी घायल हुए हैं. घटना आरएस पुरा सेक्टर में हुई थी. शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज बिहार के छपरा के रहने वाले थे. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने बहादुरी से नेतृत्व करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया.
सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की शहादत के बाद उनके पर घर और नारायणपुर गांव में मातम पसर गया है. उनके घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है. मोहम्मद इम्तियाज के शहीद होने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत जेडीयू के कई नेताओं ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें: वैशाली में हत्या का मुख्य आरोपी नागपुर से गिरफ्तार, नमाज पढ़कर निकल रहे युवक को मारी थी गोली