महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की. इस फैसले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी हामी भर दी है, उन्होंने सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी है.
सीएम नीतीश ने अपने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी॰पी॰ राधाकृष्णन जी को एन॰डी॰ए॰ के उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के निर्णय का स्वागत है। जदयू श्री सी॰पी॰ राधाकृष्णन जी का समर्थन करेगा. उन्हें शुभकामनाएं."
बता दें कि तमिलनाडु के रहने वाले चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के 24वें और वर्तमान राज्यपाल हैं. बीजेपी अधयक्ष जेपी नड्डा ने उनके नाम का ऐलान करते हुए कहा, "हमने एनडीए में शामिल सभी दलों से चर्चा की और उनसे सुझाव भी मांगे गए. इसके बाद सभी ने एनडीए उम्मीदवार के तौर पर सीपी राधाकृष्णन के नाम पर मुहर लगाई."
उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार कौन होगा? इस पर काफी सस्पेंस बना हुआ था, जो अब साफ हो गया है. हालांकि इंडिया गठबंधन ने अभी तक अपने नामों की घोषणा नहीं की है. दरअसल, मॉनसून सत्र के पहले ही दिन अचानक जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली हो गया था. इस पद की उम्मीदवारी के लिए एनडीए में कई नामों पर चर्चा हो रही थी, जिस पर अब विराम लग गया है. एनडीए के सभी घटक दलों ने चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन का स्वागत किया है.