पटना: पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) को देश का सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' ('Bharat Ratna) दिए जाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने लालकृष्ण आडवाणी से दूरभाष पर बात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनका अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि लालकृष्ण आडवाणी देश के सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मुझे उनके सानिध्य में काम करने का मौका मिला. लालकृष्ण आडवाणी का स्नेह मुझे हमेशा मिलता रहा है और उनसे कई चीजें सीखने का भी मौका मिला है.

'पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं'

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि लालकृष्ण आडवाणी का देश के विकास में बड़ा योगदान है. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उन्होंने देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में काफी बेहतर कार्य किया. लालकृष्ण आडवाणी जी को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिये जाने का केंद्र सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर दी थी जानकारी

बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर दी. इसके बाद बीजेपी के कई नेताओं ने बधाई दी. इस ऐलान से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है. वहीं, राम मंदिर आंदोलन में लाल कृष्ण आडवाणी की काफी मुख्य भूमिका रही थी. इसके साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उप प्रधानमंत्री के पद पर थे. लाल कृष्ण आडवाणी को पीएम उम्मीदवार बनाकर बीजेपी चुनाव भी लड़ चुकी है.

ये भी पढे़ं: Lal Krishna Advani: लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर सम्राट चौधरी ने दी बधाई, बिहार बीजेपी ने जताई खुशी