पटनाः नई दिल्ली में कल जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक होनी है. इसको देखते हुए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं. क्योंकि इस बैठक में नीतीश कुमार को भी शामिल होना है. इसके अलावा केंद्रीय इस्पात मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, सभी सांसद, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारिणी के सभी सदस्य हिस्सा लेंगे.

इस पूरे कार्यक्रम और बैठक के बारे में पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जंतर-मंतर स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में यह बैठक होगी. बैठक में सदस्यता अभियान की रूपरेखा, संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा आने वाले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, इस मुद्दे पर भी तैयारियों के बारे में चर्चा की जाएगी.

आरसीपी सिंह को छोड़ना पड़ सकता है राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद

वहीं, दूसरी ओर इस बैठक के पीछे की वजह माना जा रहा है कि कुछ नए चेहरों को भी जिम्मेदारी मिल सकती है. अभी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह हैं और वे केंद्रीय इस्पात मंत्री भी हैं. इसलिए हो सकता है कि आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटना पड़े. हालांकि कुछ दिनों पहले ही खुद मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह ने यह कहा था कि अगर पार्टी चाहेगी तो किसी जिम्मेदार व्यक्ति को वह पद दिया जा सकता है.

बता दें कि अगर पार्टी दिल्ली में बैठक करने के बाद राष्ट्रीय अध्‍यक्ष पद पर चेहरा बदलने का फैसला करती है तो उपेंद्र कुशवाहा को इसकी जिम्मेदारी मिल सकती है. कुशवाहा के अलावा ललन सिंह का भी नाम चर्चा में रहा है. हालांकि बैठक के बाद ही सब कुछ साफ होगी कि पार्टी ने किसे क्या जिम्मेदारी दी है या बैठक के पीछे क्या खास वजह रही है. इसके पीछे चुनाव भी अहम मुद्दा हो सकता है.

यह भी पढ़ें- 

Bihar Crime: चलती गाड़ी में मेडिकल एजेंसी के कर्मी को मारी गोली, कलेक्शन कर लौटने के दौरान हुआ हादसा

Katihar Mayor Murder: मेयर हत्याकांड में BJP विधायक के रिश्तेदार का आया नाम, 4 लोगों को किया गिरफ्तार