पटना: बिहार का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो (Electric Vehicle Expo) का आज (11 जनवरी) राजधानी पटना में आयोजन किया गया. इस एक्सपो में देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया. प्रदूषण को कम करने और भविष्य के नवीकरणीय ऊर्जा को नई दिशा देने के लिए बड़ा आयोजन किया गया. परिवहन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी शामिल हुए और उन्होंने सभी गाड़ियों का मुआयना किया. साथ ही साथ उन्होंने मुख्यमंत्री कारकेट के लिए दो गाड़ियों को भी पसंद किया और इसके लिए उसी वक्त उन्होंने खरीदने का आदेश भी दे दिया. वहीं, मुख्यमंत्री सचिवालय से भी चार गाड़ियों का खरीदने का ऑर्डर दिया गया. यानी आज के एक्सपो में  मुख्यमंत्री की ओर से छह गाड़ियां खरीदी गई. 


'चार गाड़ियां सीएम सचिवालय में जाएंगी'


एक्सपो के आयोजक ईशा ने बताया कि मुख्यमंत्री को अपने लिए दो गाड़ियां पसंद आई. इसका उन्होंने मुआयना किया. एक गाड़ी की कीमत 52 लाख रुपये है उन्होंने अपने कारकेट के लिए दो गाड़ियां पसंद की हैं. वहीं, टोयोटा कंपनी के अधिकारी राजन वर्मा ने बताया कि आज सुबह में जॉइंट सेक्रेटरी दीपक कुमार के द्वारा पत्र के जरिए चार गाड़ियों का आर्डर किया गया है जो प्रति गाड़ी 29 लाख रुपये है. यह चार गाड़ियां सीएम सचिवालय में जाएंगी और उसके लिए हमें पैसे भी मिल चुके हैं. 


पटना के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में भी हम एक्सपो लगाएंगे- आयोजक


ईसा ने आगे बताया कि काफी खुशी हुई कि प्रदूषण मुक्त गाड़ियों का यहां एक्सपो एक दिनों के लिए लगाया गया था, लेकिन जिस तरह का रिस्पांस मिला है उसको देखते हुए एक दिन और बढ़ाकर हम लोग 2 दिन कर दिए हैं और अब पटना के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में भी हम एक्सपो लगाएंगे ताकि बिहार के अन्य लोगों को भी बैटरी पर चलने वाली गाड़ियों के बारे में जानकारी मिल सके और वह खरीद सके. कम पैसे में प्रदूषण में बचने का यह बहुत अच्छा साधन है.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए CM नीतीश को मिला आमंत्रण पत्र, केसी त्यागी ने दी जानकारी