पटनाः बुधवार को शहर के अंजुमन इस्लामिया हॉल में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. यह आयोजन पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा के सदस्य सुशील मोदी, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की ओर से किया गया था. इफ्तार में सीएम नीतीश कुमार को टोपी, साफा एवं गुलदस्ता भेंट किया गया. इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई.


इस दौरान सुशील मोदी ने कहा कि वो पिछले 30 वर्षों से इफ्तार पार्टी का आयोजन करते आ रहे हैं. आज यहां 1000 से ज्यादा रोजेदार आए. हम सब ने समाज व देश में अमन, चैन, शांति और भाईचारा का माहौल कायम रखने की दुआ मांगी. रमजान का महीना भाईचारे का संदेश देता है. बिहार वासियों से अपील करते हुए कहा कि हिंदू और मुस्लिम मिलकर रहें. किसी के बहकावे में न आएं.



यह भी पढ़ें- प्यार के दुश्मन बने मुखिया तो प्रेमी युगल ने Video जारी कर मांगी मदद, कहा- हमने अपनी मर्जी से शादी की, लेकिन...


अंजुमन इस्लामिया में इफ्तार की पहली दावत


शाहनवाज ने कहा- "कोरोना काल के कारण दो साल से यह आयोजन नहीं हो पाया था. मैंने और सुशील कुमार मोदी जी ने मिलकर किया है. अंजुमन इस्लामिया एक ऐतिहासिक स्थल है. कितना अच्छा बन गया है. यहां इफ्तार की पहली दावत हुई है. होली, दिवाली, ईद में लोग जिस तरह एक दूसरे के यहा जाते हैं उसी तरह इफ्तार में भी एक दूसरे के यहां आते हैं. यह भाईचारे का संदेश देता है."


उन्होंने कहा कि हम लोग सब एक दूसरे के मजहब की इज्जत करते हैं, यही भारत है. बिहार में सुख शांति और सद्भाव है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार में हर क्षेत्र में विकास कर रही है. वहीं दिल्ली में जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी देश में दंगा फैला रही है. इस पर शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस वालों को पता होना चाहिए कि बीजेपी बिहार सहित पूरे देश भर में सौहार्द फैला रही है.


यह भी पढ़ें- Nawada News: नवादा में पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ग्रामीणों ने कहा- शराब पीते थे दोनों