Bihar Election 2024: आगामी 7 मई को तीसरे चरण में मधुबनी जिले के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को मधुबनी लोकसभा सभा क्षेत्र के बाबूबरही विधनसभा के बाबूबरही बाजार में सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारे बड़े भाई मुख्यमंत्री के पद से हटते ही अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. अब अपने बेटियों और दोनों बेटा को बना रहे हैं, जो पूर्ण रूप से परिवारवाद व वंशवाद को दर्शा रहा है. वे लोग सिर्फ अपने परिवार पर ध्यान देते हैं बिहार की जनता पर नहीं. मेरे लिए संपूर्ण बिहार हमारा परिवार है.


सीएम नीतीश ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां गिनाई


सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार से पहले बिहार की हालात कैसी थी? लोगों को घर से निकलना मुश्किल रहता था. सड़क की हालात, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, बिजली की हालात सब खराब थी. गरीबी के कारण देहात की लड़कियां पढ़ नहीं पाती थी. मुख्यमंत्री ने सात निश्चय में किए गए कार्य की उपलब्धियां गिनाई. आगे उन्होंने कहा कि जब से बिहार में हमारी सरकार आई है. लड़कियों के लिए पोशाक योजना, 9वीं वर्ग में साइकिल योजना फिर दो वर्ष के बाद लड़कों के लिए साइकिल योजना चलाई गई. हर पंचायत में उच्च माध्यमिक पढ़ाई की व्यवस्था की गई. सब हमारी सरकार ने की है. 


आगे उन्होंने कहा कि पंचायती चुनाव में महिलाओं को 50% आरक्षण दी गई. महिला के साथ-साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित अन्य जाति को आगे बढ़ने का मौका मिले. 


एनडीए के पक्ष में मांगा वोट


सीएम ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार से पूर्व एक महीना में मात्र 25 से 30 मरीज ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक इलाज के लिए पहुंच पाते थे, लेकिन अब प्रत्येक महीने लगभग 11 हजार मरीज इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं. अंत में उन्होंने झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी रामप्रीत मंडल को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की. जिससे केंद्र में नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बने और भारत के साथ बिहार में भी चौमुखी विकास हो सके.


ये भी पढे़ं: Tejashwi Yadav: 'ढाई हजार बच्चियों के साथ...', प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल पर तेजस्वी यादव का आया रिएक्शन