Nitish Kumar: मधुबनी के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के दीनदयाल प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा को लेकर लोगों में उत्साह था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी में भितरघात करने वालों को स्पष्ट चेतावनी दी. किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि हमलोगों के उम्मीदवार के साथ कोई बाएं-दाएं गड़बड़ी कर रहा है. चुनाव के बाद उससे मुक्ति ले लेंगे. इधर-उधर नहीं करना है. 2005 के पहले बिहार में अराजकता का माहौल था. हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा हमने बंद कराया. बिहार को केंद्र से बहुत अधिक सहयोग मिल रहा. 


सीएम के निशाने पर रहा आरजेडी


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार यादव के समर्थन में वोट मांगने सीएम नीतीश पहुंचे थे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमसे पहले 15 साल जिनको मौका मिला. उन्होंने सात साल खुद और सात साल पत्नी को सीएम बना दिया. पांचवी कक्षा के बाद लड़कियां पढ़ नहीं पाती थी. हम लोगों ने पढ़ाई की व्यवस्था की. साइकिल योजना शुरू की. उन्होंने कहा कि जब वे लोग थे, तब हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता रहता था. जब हम आए तब झगड़ा बंद कराए.


मुस्लिम हित में किए गए कार्यों को सीएम ने गिनाया. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में पति पत्नी की सरकार में नौ बच्चे पैदा किए. वे लोग तब से बिहार की जनता के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार के लिए काम कर रहे हैं. 2005 के पहले बिहार में अराजकता का माहौल था.


पीएम मोदी के लिए की अपील


सीएम ने कहा कि हमलोगों के यहां और भाजपा में परिवारवाद नहीं है. हमारे लिए पूरा बिहार परिवार है. बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए वे प्रयासरत हैं. 2005 के पहले बिहार में अराजकता का माहौल था. शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. रंगदारी, लूट, हत्या एवं भ्रष्टाचार का बोलबाला था. शाम होते ही लोग डर से घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे.


भाजपा के साथ मिलकर उन्होंने बिहार से जंगलराज को खत्म किया. उन्होंने कहा कि लड़कियों के शिक्षित होने से प्रजनन दर में कमी आई. अंत में दोहराते हुए फिर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने की बात नीतीश कुमार ने कही.


ये भी पढ़ें: VIDEO: तेज प्रताप यादव को आया गुस्सा, मंच पर RJD कार्यकर्ता को दिया धक्का, सभी हो गए हैरान