Supaul News: जमीन के विवाद में एक बार फिर गोलियां बरसीं हैं. मारपीट हुई है. घटना बिहार के सुपौल जिले की है. सोमवार (28 अप्रैल) की सुबह करीब 10.30 बजे त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के हेमंतगंज अंतर्गत वार्ड नंबर-23 में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

घायलों में हेमंतगंज वार्ड नंबर-23 निवासी मोहम्मद मुस्तफा आलम (65 साल), मोहम्मद अरमान (13 साल), मोहम्मद शहबाज (18 साल), मोहम्मद अब्दुल वाहिद (16 साल) और नासरीन परवीन (32 साल) शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. गंभीर रूप से घायल मोहम्मद मुस्तफा आलम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

12 कट्ठा खेतिहर जमीन को लेकर चल रहा विवाद

घटना के बारे में जख्मियों के परिजनों ने बताया कि उनके पूर्वजों से मिली 12 कट्ठा खेतिहर जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार की सुबह गांव के ही रमेश भगत नाम का व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने पहुंचा. जब पीड़ित पक्ष ने इसका विरोध किया तो बगल के खेत में छुपे करीब 100 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया. 

करीब 10 राउंड फायरिंग की कही गई है बात

परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए करीब 10 राउंड फायरिंग भी की, हालांकि गोली किसी को नहीं लगी. घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस घटना को लेकर त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिली है और जांच जारी है. उन्होंने पुष्टि की कि गोली किसी को नहीं लगी है, जबकि घायलों का इलाज कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- लखीसराय में लगा था 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा, अब पुलिस ने लिया एक्शन, इस पार्टी का नेता गिरफ्तार