Chirag Paswan In Maha Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई, उस वक्त से संगम पर स्नान करने वालों की भीड़ लगातार जुटी हुई है. आम लोगों की भीड़ जहां जुट रही है तो खास लोग भी हर रोज महाकुंभ में संगम पर स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. बिहार के कई दिग्गज नेता महाकुंभ में संगम पर जाकर स्नान कर चुके हैं. शनिवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने संगम पर महाकुंभ स्नान किया. 

चिराग ने किया पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान

चिराग पासवान के साथ उनकी मां अलावे परिवार के कई सदस्य और सगे संबंधी मौजूद थे. चिराग पासवान ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ संगम में डुबकी लगा रहे हैं. उनके परिवार उनके साथ पानी में अठखेलियां भी कर रहे हैं. स्नान करने के बाद मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि पूरी श्रद्धा के साथ पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान करने आया हूं. यहां मेरे साथ मेरी मां, बहन, जीजा इन सब के बच्चे सभी लोग आए हैं.

चिराग पासवान ने कहा कि लंबे समय से हम लोग के मन में चल रहा था कि महाकुंभ में जाकर स्नान करें. मैं विश्वास रखता हूं, आस्था रखता हूं और उम्मीद करता हूं कि जो लोग भी यहां पर आए. जिन्होंने स्नान किया भगवान उनके जीवन में खुशियां दें, तरक्की दे. हमारा देश हमारा प्रदेश एक खुशहाल देश बने. प्रधानमंत्री का जो सपना है जो लक्ष्य है देश को एक विकसित देश बनाने का उसमें हम सब लोग सफल हों, इसी कामना के साथ हम लोग यहां आए हैं.

चिराग पासवान ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ 

वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन के जरिए और जिस तरीके से मुख्यमंत्री ने स्वयं सारे इंतजाम की मॉनिटरिंग करने का काम किया, मैं मानता हूं इतनी बड़ी व्यवस्था करना आसान काम नहीं है. उसके बावजूद भी मुझे लगता है बहुत बेहतर प्रबंध रहा.

बता दें कि महाकुंभ स्नान करने के लिए आम लोग के साथ-साथ हर दिन कोई ना कोई खास लोग पहुंच रहे हैं. आज चिराग पासवान के अलावा महाकुंभ में स्नान का करने के लिए लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला भी अपनी पत्नी के साथ प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने महाकुंभ में डुबकी लगाकर विशेष पूजन पाठ किया.

ये भी पढ़ेंः 17 साल ज्यादा हुआ या 3 साल? JDU का RJD और कांग्रेस से सवाल, कहा- उनका मानसिक दिवालियापन...