Chirag Paswan: होली के मौके के जश्न के दिन मंगलवार को एलजेपी आर के प्रमुख चिराग पासवान ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान चाचा पशुपति पारस (Pashupati Paras) के साथ आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि साथ आने का फैसला चाचा पशुपति ही लेंगे. आगे लक्ष्य पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पांच की पांच जीतना, 40 की 40 बिहार में जीतना और हमारे प्रधानमंत्री जी के 400 पार के लक्ष्य को पूरा कर कर ही सही मायने में होली हम लोग 4 जून को मनाएंगे. 4 जून को होली होगी, दिवाली होगी वह सही मायने में जीत का जश्न होगा.

चिराग पासवान ने गिनाई प्राथमिकताएं 

मुद्दों की प्राथमिकताएं बताते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की अगर मैं बात करूं तो सौभाग्य से एक लंबे समय के बाद डबल इंजन की सरकार बिहार को मिल रही है और मैं हमेशा इस बात का पक्षधर रहा हूं और प्रधानमंत्री भी बोलते हैं जब केंद्र की तर्ज पर राज्य में सरकारें होती हैं उत्तर प्रदेश इसका सबसे खूबसूरत उदाहरण है. मैं चाहता हूं कि बिहार की जनता इस डबल इंजन की सरकार को और मजबूती दे और मैं मानता हूं कि प्रधानमंत्री के सपने को हम लोग तभी पूरा कर पाएंगे जब उनकी सोच वाली सरकार बिहार में होगी.

बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट पर बोले चिराग

बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट पर आरएलजेपी प्रमुख ने कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की सोच के साथ लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास चिराग पासवान आगे बढ़ रहा है उसे सोच को धरातल पर उतरने के लिए प्रधानमंत्री जी जैसा नेतृत्व और उनकी सोच की सरकार ही उसे पूरा कर सकती है.

वहीं, होली को लेकर जमुई सांसद ने कहा कि एक लंबे समय के बाद हम लोग पटना में पूरे परिवार के साथ होली मना रहे हैं. दो-तीन साल हम लोग के लिए, हमारे परिवार के लिए, मेरी पार्टी के लिए कठिन साल रहे. आज बहुत समय के बाद और मुझे लगता है पापा के जाने के बाद आज संभवत पहली बार पार्टी परिवार में एक नई खुशियां आई है जिस तरीके से पार्टी को मजबूती मिली है जिस तरीके से परिवार में नई खुशियां आई हैं.

ये भी पढे़ं: Bihar Politics: चाचा ने तोड़ा NDA से नाता, भतीजे ने की बीजेपी के बड़े नेता से मुलाकात, बताई वजह