बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए में सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान और नित्यानंद राय के बीच गुरुवार (09 अक्टूबर) को हो रही बैठक खत्म हो गई है. नित्यानंद राय ने कहा कि सबकुछ ठीक और सकारात्मक है. चिराग पासवान ने भी कहा कि बैठक सकारात्मक रही. दोनों नेताओं के बीच ये बैठक दिल्ली में हुई.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ''हम दोनों के चेहरे की मुस्कुराहट सब कहानी बता रही है. बातचीत सकारात्मक रही है. समय से चिराग जी सबकुछ बता देंगे'' वहीं केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''इन्होंने बता दिया है, बातचीत सकारात्मक रही है. बाकी सारी चीजें बैठकर आराम से बताई जाएंगी.''
क्या चिराग पासवान की नाराजगी खत्म हो गई?
बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने से जब पूछा गया कि क्या अब चिराग पासवान की नाराजगी खत्म हो गई है? इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. मीडिया से बातचीत के बाद नित्यानंद राय ने चिराग पासवान को उनकी गाड़ी तक छोड़ा और उनके गाड़ी में बैठने तक वहां खड़े रहे और फिर अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए.
चिराग पासवान की पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक
सीट बंटवारे की चर्चा के बीच सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार (10 अक्टूबर) दिल्ली में एलजेपी (रामविलास) संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है. हालांकि इसमें पांचों सांसद शामिल नहीं होंगे. ये बैठक शुक्रवार को दोपहर में होगी. इसमें चिराग पासवान, राजेश वर्मा, वीणा भारती ये तीनों सांसद के साथ पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय शामिल होंगे. अरुण भारती और शांभवी संभवतः इस बैठक में शामिल नहीं हो सकते हैं.
चिराग पासवान को कितनी सीटें मिलेंगी?
सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान से 26 सीटों के फॉर्मूले पर बातचीत लगभग फाइनल हो गई है. इस फॉर्मूले के तहत 23 विधानसभा सीट और दो MLC और एक राज्यसभा सीट पर बात चल रही है. माना जा रहा है चिराग पासवान की बीजेपी और जेडीयू के साथ इतनी सीटों पर बात लगभग तय हो गई है. बीजेपी के कई बड़े नेताओं को ये जिम्मेदारी दी गई है कि वो चिराग पासवान को मनाएं. उम्मीद है कि आज से लेकर कल (10 अक्टूबर) तक एनडीए में सीट शेयरिंग का मसला पूरी तरह से सुलझा लिया जाएगा.
बता दें कि बिहार में 10 अक्टूबर से पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 6 नवंबर को पहले जबकि 11 नवंबर को दूसरे फेज का मतदान है. वहीं, 14 नवंबर को काउंटिंग होगी.