मुजफ्फरपुर: लोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शनिवार को मुजफ्फरपुर में जन सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जात पात की राजनीति करने वाले हैं. सवाल पूछने वालों पर लाठी चलवाते हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले को दबाने वाले नीतीश कुमार हैं. बिहार के लोगों का विकास नीतीश कुमार को नहीं देखा जाता है. नीतीश कुमार महापुरुषों की धरती को खराब करने का काम किया है. लज्जित करने का काम किया. इस वजह से बिहार के लोगों को शर्मिंदगी महसूस होती है.


'नीतीश कुमार चाहते तो उन्हें न्याय जरूर मिलता'


बिहार के उभरते हुए सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले को एक बार फिर से चिराग पासवान ने उठाया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की उदासीन रवैया के कारण घटना हुई और यह मामला दब गया. बिहार के लोग की अमहमियत को अगर समझते तो शायद आज उनको न्याय मिलता. इस मामले को उठाने वाले सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वाले थे. नीतीश कुमार ने नहीं उठाया था.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते तो उन्हें न्याय जरूर मिलता.


नीतीश कुमार छल से मुख्यमंत्री बने हुए हैं- चिराग पासवान 


चिराग पासवान ने कहा कि बिहार को गर्त में ले जाने वाले नीतीश कुमार हैं. आजादी के बाद भी बिहार क्यों एक पिछड़ा प्रदेश बना हुआ है? इसका कारण कुछ लोगों का राज है जो 90 के दशक से अधिक समय से सत्ता में हैं. इस वजह से बिहार की दर्दशा हुई है. नीतीश कुमार ने बिहार को जाति की राजनीति में बांट दिया है. बिहार को जात-पात में बांटने वाले सीएम नीतीश कुमार हैं. लोगों के साथ छल कर मुख्यमंत्री बने हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 वर्षो के शासनकाल में बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाढ़ और सुखाड़ से स्थाई निदान के लिए कुछ नहीं किया. उधोग लगाने के बजाए हत्या, लूट, बैंक डकैती, अपहरण, बलात्कार का उधोग लगा दिया.


ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham News: धीरेंद्र शास्त्री पर क्या बोल गए RJD अध्यक्ष जगदानंद सिंह? समर्थन में उतरे गिरिराज सिंह ने कह दी बड़ी बात