Chhath Puja 2023: लोक आस्था के महापर्व छठ की आज शुक्रवार (17 नवंबर) से शुरुआत हो गई है. चार दिवसीय छठ पूजा का आज पहला दिन है. आज नहाय खाय के दिन छठ व्रती कद्दू भात बनाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. 18 नवंबर को खरना है. 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. पटना मौसम विभाग की ओर से बिहार के किस जिले में कितने बजे अर्घ्य का समय है वह जारी कर दिया गया है. 


19 नवंबर को अर्घ्य का समय देखें (19 November Arghya Ka Samay)


पटना में 19 नवंबर को अर्घ्य देने के लिए सूर्यास्त का समय 5.00 बजे है. इसके अलावा गया में 5:02, भागलपुर में 4:53, पूर्णिया में 4:50, जहानाबाद में 5:01, मुजफ्फरपुर में 4:58, सारण में 5:01, दरभंगा में 4:55, सुपौल में 4:53, अरवल में 5:02, रोहतास में 5:05, मधुबनी में 4:55, पूर्वी चंपारण में 4:59, शेखपुरा में 4:58, गोपालगंज में 5:01, प. चंपारण में 5.00, जमुई में 4:57, बक्सर में 5:05, शिवहर में 4:58, भोजपुर में 5:02, वैशाली में 4:59, सीतामढ़ी में 4:57, औरंगाबाद में 5:05, बेगूसराय में 4:56, नवादा में 4:59, नालंदा में 4:59, सीवान में 5:2 और भभुआ में शाम के 5:07 सूर्यास्त होगा.


20 नवंबर को अर्घ्य का समय देखें (20 November Arghya Ka Samay)


पटना में 20 नवंबर को अर्घ्य देने के लिए सूर्योदय का समय 6.10 बजे है. इसके अलावा गया में 6:09, भागलपुर में 6:02, पूर्णिया में 6:01, जहानाबाद में 6:10, मुजफ्फरपुर में 6:10, सारण में 6:12, दरभंगा में 6:08, सुपौल में 6:05, अरवल में 6:11, रोहतास में 6:14, मधुबनी में 6:08, पूर्वी चंपारण में 6:13, शेखपुरा में 6:06, गोपालगंज में 6:14, प. चंपारण में 6.15, जमुई में 6:05, बक्सर में 6:15, शिवहर में 6:11, भोजपुर में 6:12, वैशाली में 6:09, सीतामढ़ी में 6:10, औरंगाबाद में 6:12, बेगूसराय में 6:06, नवादा में 6:07, नालंदा में 6:08, सीवान में 6:14 और भभुआ में शाम के 6:15 सूर्योदय होगा.


उधर मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 19 और 20 नवंबर को छठ पर पटना समेत 9 जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इन जिलों में पटना के अलावा गया, भागलपुर, पूर्णिया, बांका, कटिहार, अररिया, किशनगंज और मधेपुरा शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2023: कोलकाता में हैं लालू, तेजस्वी, राजश्री, राबड़ी आवास में इस बार भी नहीं दिखेगी छठ की रौनक