सारण: जिले के मुबारकपुर में तीन युवकों की पिटाई (Chhapra Mob Lynching)  के बाद माहौल खराब हो गया था. जिले में अब भी धारा 144 लागू है और इंटरनेट सेवा बंद है. बुधवार को भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. मुबारकपुर के बॉर्डर पर भारी संख्या में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अन्य सुरक्षा बल भी तैनात हैं. गांव के अंदर बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं है. मुख्य सड़क से आने जाने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है. वहीं, तीन युवकों में अमितेश सिंह की पहले ही मौत हो गई थी. आलोक और राहुल गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. राहुल का ब्रेन डेड हो चुका है.
 
मृतक के परिजनों ने सीएम से की मांग


इस घटना को लेकर मृतक अमितेश सिंह के परिजनों ने कहा कि सीएम नीतीश से आग्रह है कि अमितेश के हत्यारा मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव को जल्द पकड़ा जाए और सजा दी जाए. वहीं, मुख्य अभियुक्त विजय यादव के पड़ोसियों ने कहा कि विजय यादव निर्दोष है. उसको फंसाया जा रहा है. विजय यादव के मुर्गा फॉर्म में पिस्टल लेकर अमितेश सिंह, राहुल, आलोक गए थे. जबरन मुर्गा लेकर जा रहे थे. विजय यादव ने रोका तो तीनों लड़को ने उस पर गोली चला दी. बचाव में विजय यादव और उसके समर्थकों ने पिटाई की. विजय यादव की पत्नी आरती देवी मुबारकपुर की मुखिया जब से बनी है तब से विजय यादव की हत्या करना चाहते हैं. विजय यादव के पिता की हत्या कुछ साल पहले हो गई थी. अब विजय यादव की हत्या की कोशिश की जा रही है.




तीन अभियुक्तों की हो चुकी है गिरफ्तारी


इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मुख्य अभियुक्त विजय यादव फरार है. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं,  इस मामले को लेकर  छपरा सदर के डिप्टी एसपी एमपी सिंह ने कहा कि धारा 144 लागू है. इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात हैं. मुख्य अभियुक्त विजय यादव अब भी फरार है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. विजय यादव सरेंडर नहीं किया तो कुर्की जब्ती होगी. जल्द वह पकड़ा जाएगा. 


आक्रोशित लोगों ने की थी तोड़फोड़


बता दें कि आरोप है कि पिटाई कांड से आक्रोशित पीड़ितों के परिजनों ने मुख्य अभियुक्त मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव के इलाके में आकर आगजनी और तोड़फोड़ की है जबकि पुलिस का कहना है कि असामाजिक तत्वों ने घटना के बाद आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है.


ये भी पढ़ें: Mohan Bhagwat Bihar Visit: जेड प्लस सुरक्षा में रहेंगे मोहन भागवत, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम, जानें बिहार का कार्यक्रम