छपरा: बिहार के सारण में मानुषी मारुति मानस मंदिर में महासचिव प्रोफेसर धनंजय सिंह प्रवचन दे रहे थे. इसी दौरान वह माइक के साथ ही स्टेज पर गिर पड़े. अचानक उनको हार्ट अटैक आ गया. उनकी मौत हो गई. हनुमान जयंती के समारोह में वह शिरकत करने शनिवार को पहुंचे थे. मंच पर वह प्रवचन दे रहे थे. तभी वो गिरे और उनको अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉ ने उनको मृत घोषित कर दिया.
हनुमान जयंती समारोह के दौरान आया अटैक
धनंजय सिंह छपरा के जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रह चुके हैं. वह हर साल वहां हनुमान जयंती समारोह में हिस्सा लेते थे. जयंती के अवसर पर ही वह पहुंचे थे. प्रवचन देने के दौरान उनको हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद वह मंच पर ही गिर गए. अफरा-तफरी की स्थिति में उनको छपरा के सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों की देखरेख में उनकी इलाज शुरू हुई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ईमानदारी और योगदान को लोग कर रहे याद
इधर, लोगों का मानना है की प्रोफेसर धनंजय सिंह ऐसे व्यक्ति थे जो मारुति मानस मंदिर के लिए हमेशा ईमानदारी से काम किया करते थे. मंदिर के विकास के कार्यों में उनकी भूमिका रहती थी. प्रवचन सुनने के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ थे. संबोधन के दौरान अचानक मंच पर उनकी सांसे रुक गईं. उनको हार्ट अटैक आ गया. स्टेज पर वह 20 मिनट प्रवचन देने के बाद नीचे गिरते दिखाई दिए. उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
हर साल आयोजन में लेते थे हिस्सा
लोगों की मानें तो मारुति मानस मंदिर के इस घटना के बाद पूरे शहर में शोक का माहौल है. हनुमान जयंती के अवसर पर प्रवचन कार्यक्रम के आयोजन में वह हमेशा भाग लेते थे. तभी उनके साथ ये घटना हो गई. लोगों की मानें तो भगवान की लीला भगवान ही जाने, लेकिन स्थानीय स्तर के लोगों ने कहा कि ऐसी मौत भला किसको नसीब होती है. पूरे शहर में उनकी मौत पर शोक की लहर दौड़ पड़ी है. लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि अचानक घटना कैसे हो गई. लोग स्तब्ध हैं.
यह भी पढ़ें- Watch: सीवान में बच्चे को बचाने के लिए गहरे पानी में कूद गया कुत्ता, इसके बाद क्या हुआ, देखें ये वीडियो