छपरा: बिहार के छपरा में दिनदहाड़े अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. छपरा के दरियापुर में स्वर्ण व्यवसायी से अपराधियों ने लूट की है. बदमाशों ने महाराष्ट्र से लौट रहे स्वर्ण कारोबारियों से 16 लाख रुपये के जेवरात लूटे हैं. इसके बाद झटके में मौके से फरार हो गए. यह घटना बुधवार को दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहानी इलाके की बताई जा रही. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद दरियापुर थाना की पुलिस मौके पर काफी लेट से पहुंची है. पुलिस फिलहाल छानबीन में जुटी है.

सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही पुलिस

घटना के संबंध में पुलिस मामले की जांच कर रही. सीसीटीवी कैमरे को खंगालने की कोशिश कर रही. बताया जाता है कि घटना के संबंध में पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस पता नहीं लगा पाई है कि किन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पिस्टल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

बैग में रखे थे जेवरात 

पीड़ितों का कहना है कि पुलिस तमाम बिंदुओं की जांच करने की बात कह रही. बदमाशों को पहले से बैग में जेवर होने की जानकारी थी. बताया कि बैग में सारे जेवर रखे हुए थे. बता दें कि जिले के पुलिस के अधिकारी घटना पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि जेवरात कैसे लूटी है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना के बारे में जानकारी निकालने की कोशिश की जा रही. ऑन रिकॉर्ड कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- Siwan News: होटल में मोटी रकम की डीलिंग करते धराए RPF इंस्पेक्टर, पटना से पहुंची CBI की टीम, 4 लोग गिरफ्तार