छपरा: बेगूसराय के बाद अब बिहार के छपरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव की घटना हुई है. शुक्रवार (27 अक्टूबर) की सुबह नई बाजार में हुई पथराव की घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है. ऐसे में स्थिति को देखते हुए जिले में दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. घटनास्थल पर पर्याप्त बल और दंडाधिकारी कैंप कर रहे हैं. वहीं अफवाहों को रोकने के लिए सदर अनुमंडल में 02 दिनों के लिए (29 अक्टूबर तक) इंटरनेट सेवा को बंद करने का आदेश दिया गया है. विधि-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है.


सारण पुलिस के एक्स हैंडल से शुक्रवार को जानकारी दी गई कि, "दिनांक 27.10.2023 को सुबह करीब 5:00 बजे भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार के सामने दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के लिए गुजर रहे जुलूसों द्वारा जोर से डीजे बजाया गया एवं इसके विरोध में असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया. प्रशासन और पुलिस द्वारा पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया. शेष सभी प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया. इस संबंध में वीडियोग्राफी से असामाजिक तत्वों की पहचान कर कांड दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है."



इस पूरे मामले में भगवान बाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. उधर विवाद के बाद सारण के एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने नई बाजार सहित मालखाना चौक और उसके आसपास से सटे मोहल्लों में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.


एसपी गौरव मंगला ने बताया विवाद का कारण


इस घटना के बाद सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मूर्ति विसर्जन जुलूस में डीजे पर तेज आवाज से आपत्तिजनक गाने बजाए जा रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इसके कारण दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. फिलहाल पुलिस मामले को शांत करने की कोशिश कर रही है. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. अराजक तत्वों को चिह्नित कर उन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.


डीएम ने की अपील- अफवाह पर ना दें ध्यान


वहीं जिलाधिकारी अमन समीर ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि इस घटना को हम लोगों ने तुरंत नियंत्रण कर लिया है. मामले को शांत करा दिया गया है. लोग अफवाह ना फैलाएं इसको देखते हुए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. 29 अक्टूबर तक बंद रहेगा. इस पूरी घटना में जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारी अमन समीर ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग शांति बनाए रखें. किसी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें.


यह भी पढ़ें- Bihar Teacher: 'नहीं चलेगा...', जीतन राम मांझी का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- 'वोट दें बिहारी, नौकरी पाएं बाहरी'