छपरा: बाढ़ की विभीषिका झेल रहे जिले के मढ़ौरा में बाढ़ राहत कार्य में गड़बड़ी किए जाने को लेकर स्थानीय आरजेडी विधयाक जितेंद राय मढ़ौरा सीओ ओमप्रकाश पर भड़क गए और अनियमितता को लेकर सबके सामने ही उनकी जमकर क्लास लगा दी. अब इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी अनुसार पिछले दिनों बाढ़ पीड़ितों के लिए भावलपुर, हसनपुरा सहित विभिन्न स्थानों पर चलाए जा रहे सामुदायिक किचेन के संचालन में हुए गड़बड़ी को लेकर मढ़ौरा विधायक प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन कार्यालय में पानी भर जाने के कारण वे कार्यालय के सामने ही मढ़ौरा -छपरा रोड पर सीओ और बीडीओ से बात करने लगे.

इसी बीच बार-बार कहने के बाद भी सही जवाब नहीं मिलने और पीड़ितों को राहत नहीं पहुंचाने को लेकर विधायक जी सीओ पर भड़क गए और अपने आपे से बाहर होकर रोड पर ही सार्वजनिक रूप से भोजपुरी में कहने लगे 'सीओ साहब तू जवन चाहत बार उ हम पूरा कर देम, हम तोहर मिजाज ठंढा कर देब, अब हम कोरोना से लेके ई बाढ़ राहत तक के जांच करा देब ' यह देख बीडीओ मनोज अग्रवाल विधायक के सामने आ गए और मामले को किसी तरह शांत कराया.

इधर, विधायक जी को भड़का हुआ देख सीओ शांत रहे और चुपचाप उनकी बातें सुनते रहे. इधर इस नोकझोंक का वीडियो किसी ने सोशल साइट पर डाल दिया, जो अब वायरल हो रहा है. वहीं जब इस संबंध में सारण के आरजेडी विधायक जितेंद्र कुमार राय से बात की गई तो उन्होंने कहा, " हमने सीओ को कोई अपशब्द नहीं बोला है, केवल तेज आवाज में बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया था क्योंकि वे पीड़ितों की आवाज को सुन नहीं रहे थे और सामुदायिक किचेन संचालन में भी गड़बड़ी कर रहे थे."