Bihar News: छपरा में रविवार (11 मई) की शाम मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों की आपस में भिड़ंत हो गई. मारपीट में दो भाई बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान जाकिर कुरैशी के रूप में हुई है. जाकिर नगर थाना अंतर्गत खनुआ मोहल्ले का रहने वाला था. अस्पताल में भर्ती युवक का नाम नेहाल कुरैशी बताया गया है. युवक की मौत से इलाके में मातम पसर गया.

Continues below advertisement

घटना के विरोध में लोग सड़क पर उतरे. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर आवागमन बाधित किया. मौके पर उन्होंने जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों का विरोध झेलना पड़ा. पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को तितर बितर कर दिया. कटहरीबाग मोहल्ला में हुई वारदात का कारण मामूली बताया जा रहा है.

विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी. मारपीट में दो युवक घायल हो गए. दोनों को तत्काल सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान जाकिर कुरैशी ने दम तोड़ दिया. हमलवारों ने मृतक के भाई नेहाल कुरैशी को भी घायल कर दिया है.

Continues below advertisement

तनाव को देखते हुए पुलिस मुस्तैद

घायल नेहाल का इलाज सदर अस्पताल के डॉक्टर कर रहे हैं. घटना के बाद आलाधिकारियों ने मौके का मुआयना किया. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट को लगाया गया है. अधिकारी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें- छपरा की बिटिया ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बढ़ाया बिहार का मान, CM नीतीश कुमार ने दिया शानदार इनाम