बेतिया: बिहार के नरकटियागंज से बीजेपी की विधायक रश्मि वर्मा (BJP MLA Rashmi Verma) को जान से मारने की धमकी मिली है. फोन कॉल पर धमकी देने का ऑडियो वायरल हुआ है. विधायक को धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस बात की जानकारी खुद बीजेपी विधायक रश्मी वर्मा ने दी है. फोन करने वाले ने कहा कि उसकी नजर है. वह स्कैन कर रहा है. अब चंपारण पर नजर गई है. यह भी कहा कि अब कट्टा पिस्टल नहीं बल्कि एके-47 से गोली चलेगी.


 


क्या है पूरा मामला?


विधायक रश्मि वर्मा ने बताया है कि उन्हें यह फोन 16 फरवरी को शाम के करीब तीन बजे के आसपास आया था. तीन बार फोन कर धमकी दी गई है. रिकॉर्डिंग पुलिस को उपलब्ध कराई गई है. विधायक ने यह भी कहा कि उन्होंने पुलिस को अभी लिखित रूप में कुछ भी नहीं दिया है. इधर, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है. सुरक्षा बढ़ा दी गई है.


घटना को लेकर बताया गया कि 10 फरवरी को नरकटियागंज के चिकपट्टी रोड स्थित ड्रेस हाउस के संचालक विकास चंद्र गोयल उर्फ गुड्डू वर्णवाल से अपराधियों ने फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. इसकी शिकायत 11 फरवरी को व्यवसायी के पुत्र किशन कुमार ने शिकारपुर थाने में की थी. उसी दिन रात में अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार दी. घायल व्यवसायी को मोतिहारी के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. इसके बाद भी अपराधी व्यवसायी किशन को फोन कर धमकाते रहे.


कपड़ा व्यवसायी से मिलने के बाद मिली धमकी


इस मामले को लेकर नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा कपड़ा व्यवसायी से मिलने गईं. सुरक्षा की मांग की. इसके बाद घायल व्यवसायी को सुरक्षा देते हुए किसी अन्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया. अब बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को ही अपराधियों ने 16 फरवरी को धमकी देते हुए कहा कि नाम और जिला याद रखना. एसपी दीपक रंजन से पूछ लेना.


फोन करने वाले ने नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार को भी गाली देते हुए रश्मि वर्मा से कहा कि उसको बोलो फोन उठाने के लिए. अब पिस्टल नहीं यहां एके-47 और कारबाइन से गोली चलेगी. इसके बाद विधायक रश्मि वर्मा ने रविवार को पुलिस को सूचना दी है.


यह भी पढ़ें- Jehanabad News: जहानाबाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, झगड़ा छुड़ाने गए शख्स की मौत, 4 लोग जख्मी