Caste Census News: केंद्र सरकार ने भविष्य में होने वाली आम जनगणना के साथ-साथ अब जातीय जनगणना (Caste Census) कराने का फैसला लिया है. इस फैसले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं, जहां विपक्ष ने इसे अपनी जीत बताया वहीं बीजेपी और केंद्र सरकार की सहयोगी पार्टियों के नेताओं ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का आभार जताया है. जानिए जनगणना में जातियों की गिनती के फैसले पर किसने क्या कहा? 

क्या बोले सम्राट चौधरी?

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "मैं नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद और बधाई देता हूं, जिन्होंने राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने का फैसला किया है."

मंत्री मंगल पांडे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "संपूर्ण भारतवर्ष में जातिगत जनगणना कराए जाने का निर्णय एक अत्यंत अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक कदम है. यह निर्णय न केवल सामाजिक न्याय को सशक्त बनाएगा, बल्कि देश को नई दिशा और दशा भी प्रदान करेगा. इस दूरदर्शी निर्णय हेतु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा सम्पूर्ण मंत्रिपरिषद को बिहारवासियों की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार."

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "पूर्व में भी जब समाज के ग़रीब वर्गों को 10% आरक्षण प्रदान किया गया था, तब समाज में व्यापक स्वीकार्यता देखने को मिली और किसी प्रकार का सामाजिक तनाव उत्पन्न नहीं हुआ था. माननीय प्रधानमंत्री जी को बहुत बहुत आभार

वहीं जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा, "देशभर में आगामी जनगणना के साथ जातीय गणना भी कराने के ऐतिहासिक फैसले के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री @NarendraModi जी और गृह मंत्री @AmitShah जी का संपूर्ण जदयू परिवार की ओर से कोटिश: आभार एवं अभिनंदन. हमें विश्वास है, इस फैसले से वंचित तबकों के कल्याण एवं उत्थान के लिए और अधिक कारगर योजना बनाने में मदद मिलेगी".

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आने वाले समय में जाति जनगणना कराने का फैसला ऐतिहासिक व अत्यंत स्वागत योग्य है! यह उन नेताओं के लिए भी एक सबक है जो जातीय जनगणना का राग तो बहुत अलापते रहे, लेकिन दशकों तक सत्ता में रहने पर भी कुछ नहीं किया".

राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में NDA सरकार की कैबिनेट द्वारा जातिगत जनगणना कराने के निर्णय ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम है. RLM की राजनीतिक मंथन शिविर में सर्वसम्मति से इसका निर्णय लिया गया था. इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सभी समर्पित साथियों और बिहार सहित देशभर के गरीबों, शोषितों, पीड़ितों, वंचितों, मजलूमों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों, महादलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं की तरफ से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी कैबिनेट को जितना धन्यवाद दिया जाए वह कम होगा".

एलजेपीआर सांसद ने क्या कहा?

एलजेपीआर सांसद अरुण भारती ने लिखा, "हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी की वर्षों की मांग रंग लाई — कैबिनेट ने जातीय जनगणना को मंजूरी दी! यह सामाजिक न्याय की ऐतिहासिक जीत है। प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi  जी का आभार, और केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान जी को बधाई ! अब गिनती भी होगी, और भागीदारी भी!"