जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में करीब एक माह पहले एक कोचिंग सेंटर के बाहर से लापता हुई 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को पुलिस ने मध्यप्रदेश से बरामद किया है. साथ ही एक आरोपी शख्स को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. मामला टेहटा ओपी क्षेत्र का है. बताया जाता है कि नाबालिक को टेहटा और मध्यप्रदेश की पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत और लगातार जांच के बाद मंदसौर जिले से बरामद किया गया. आरोप है कि नाबालिक के साथ पहले दुष्कर्म (Jehanabad News) किया गया और फिर गया में बेच दिया गया. पीड़िता की माने तो वह नौंवी क्लास की छात्रा है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ राजीव कुमार रंजन ने मंगलवार को जानकारी दी.


पीड़िता आत्महत्या करने की सोच रही थी 


दरअसल, तीन नवंबर को बिहार के जहानाबाद के सेरथुआ स्थित एक कोचिंग के लिए लड़की घर से निकली थी जहां उसकी मुलाकात उसके बॉय फ्रेंड आकाश कुमार से हुई. आकाश ने झांसा देकर नाबालिक को बाइक पर बैठाकर जहानाबाद ले गया, जहां एक होटल में ले जाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे शहर के लाल मंदिर के पास छोड कर भाग गया. पीड़िता की माने तो दुष्कर्म की घटना के बाद वह घर जाना नहीं चाहती थी. वह दरधा नदी में कूद कर आत्महत्या करने की सोच रही थी तभी रास्ते से गुजर रहा एक संतोष कुमार नामक व्यक्ति ने उसे समझा बुझाकर अपने गांव अरवल जिले के कुर्था लेकर चला गया. जहां संतोष ने भी उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.


पीड़िता को लगातार डराया धमकाया गया


दुष्कर्म के बाद पीड़िता को अहले सुबह गया के बंगाली आश्रम संतोष ले गया, जहां मनोज कुमार नामक व्यक्ति के हाथों 30 हजार में बेच दिया. मानव तस्करी के धंधे में पहले से शामिल मनोज ने उसे मध्यप्रदेश के मंदसौर के रहने वाले मदन व्यास से डेढ़ लाख रुपये में सौदा कर उसे शादी करा दी. हालांकि इस दौरान पीड़िता ने विरोध किया तो उसे डराया धमकाया भी गया. शादी करने के बाद मदन व्यास नाबालिक को अपने घर लेकर चला गया, जहां उसके साथ लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि टेहटा ओपी की पुलिस और 'बचपन बचाओ आंदोलन' के एक महीने के लगातार प्रयास के बाद इसमें सफलता मिली.


दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है- एसडीपीओ 


इधर, इस मामले को लेकर एसडीपीओ राजीव कुमार रंजन ने बताया कि टेहटा ओपी अंतर्गत एक मामला आया था कि एक लड़की प्रेम प्रसंग में लड़के के साथ निकली थी जहां से वह गायब हो गई. पीड़िता के पिता का आरोप था कि लड़की को शादी के नीयत से अपहरण किया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तकनीकी अनुसंधान किया गया तो पहले कुर्था के संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से लड़की का मोबाइल भी बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में वह बताया कि उसे मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के एक व्यक्ति से विवाह करा दिया गया. उन्होंने बताया कि अभी तक इस पूरे प्रकरण में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.


ये भी पढे़ं: Bihar News: बदमाशों ने JDU नेता के घर में घुसकर सीने में मारी गोली, इलाके में दहशत का माहौल, घायल पटना रेफर