बीजेपी के मंत्री और जाले से पार्टी के विधायक जीवेश मिश्रा पर एक यूट्यूबर ने मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले में सोमवार (15 सितंबर, 2025) को तेजस्वी यादव पीड़ित यूट्यूबर को लेकर दरभंगा के सिंहवाड़ा थाने पहुंचे. उन्होंने जीवेश मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो चक्का जाम होगा.

Continues below advertisement

इससे पहले पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार के शहरी विकास मंत्री जीवेश मिश्रा पर लगे आरोपों का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक से सवाल किया कि क्या कानून सबके लिए अलग-अलग है क्या?

तेजस्वी ने कहा कि उन्हें (जीवेश मिश्रा) नकली दवा बेचने के जुर्म में सजा भी हो चुकी है. उन्होंने मंत्री पद पर रहते हुए भारी अपराध किया है. तेजस्वी ने कहा कि गाली-गलौज से जवाब देना, मारना-पीटना और मुंह तोड़ना, यही भाजपा वालों की संस्कृति है. हमने पहले कभी नहीं देखा कि किसी मंत्री स्तर का व्यक्ति किसी पत्रकार को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा हो, लात-घूसे मार रहा हो, पीटने का काम कर रहे हो. कानून सबके लिए अलग-अलग है क्या? 

Continues below advertisement

क्या है पूरा मामला?

बीते रविवार (14 सितंबर, 2025) को बीजेपी के मंत्री और विधायक जीवेश मिश्रा दरभंगा में थे. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव में जीवेश कुमार एक परिवार में हुई मौत पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे. इसी दौरान स्थानीय यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी उर्फ दिवाकर ने गांव की समस्या को लेकर सवाल पूछ दिया. सवाल पूछने पर मंत्री जीवेश मिश्रा ने कोई जवाब नहीं दिया. पहले तो वे चुप रहे. इसके बाद भड़क गए. एक वीडियो सामने आया है जिसमें यूट्यूबर के साथ गाली-गलौज और मारपीट की स्थित दिख रही है. इसी मामले के बाद तेजस्वी यादव पीड़ित युवक को साथ में लेकर थाने गए और शिकायत दर्ज कराई है.