बक्सर: बिहार के अलग-अलग जिलों में हीट स्ट्रोक से मौतें हो रही हैं. रविवार (18 जून) को भोजपुर जिले से अपने पिता के दाह संस्कार में बक्सर श्मशान घाट पहुंचे दो भाई भी हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गए. आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. यहां से पटना रेफर करने के बाद एक पुत्र की रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं दूसरे पुत्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.


बताया गया कि भोजपुर जिले के दीघा गांव निवासी राजनाथ सिंह की लू लगने से मौत हो गई थी. परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए बक्सर श्मशान घाट पहुंचे थे. राजनाथ सिंह के दो बेटे भी थे. ये दोनों यहीं अंतिम संस्कार के दौरान हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गए.


क्या कहते हैं डॉक्टर?


इस पूरे मामले में निजी अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर राजीव झा ने बताया कि बीते दो-तीन दिन से लगातार हीट वेव की चपेट में लोग आ रहे हैं. रविवार को एक ही परिवार के दो पेशेंट आए थे. ये दाह संस्कार में शामिल होने गए थे जिसमें दोनों वहीं पर गिर गए. हमारे यहां आने से पहले ही एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. दूसरे की स्थिति काफी चिंताजनक थी. मरीज के आने पर बुखार 108 डिग्री थी. अब उसकी स्थिति ठीक है.


मौतों का सिलसिला जारी, प्रशासनिक पुष्टि नहीं


दाह संस्कार में आए श्मशान घाट पर मौजूद ऋषिकेश राय ने बताया कि वह जब आए तब 10-15 की संख्या में लोगों को जलाया जा रहा था. दो घंटा रहने के बाद संख्या 50 तक पहुंच गई. श्मशान घाट पर मौजूद नगर परिषद की तरफ से रसीद काट रहे उपेंद्र पांडेय ने बताया कि तीन-चार दिन पहले शव जलाने की संख्या 30 से 35 थी. अब 70 से 80 और 90 तक शव जलाने की संख्या पहुंच जा रही है. हालांकि इतनी मौतों को लेकर प्रशासनिक पुष्टि नहीं की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Nalanda News: मजदूरी की जगह गोली! नालंदा में पूर्व वार्ड पार्षद की फायरिंग से दो बच्चे घायल, महिलाओं को भी लगी चोट