बक्सर: जिले के डुमरांव स्थित बीएमपी 4 के पास रविवार की सुबह बीएनपी 4 के बैरेक के बाहर पेड़ पर रस्सी से झूलता शव (Buxar News) मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि सहरसा जिला के 58 वर्षीय जमादार कृष्ण गोपाल सिंह शनिवार की रात अपने बैरक में मौजूद अन्य साथियों के साथ बाद खाना खाकर सोने चले गए. आज अहले बीएमपी 4 कैंपस में सुबह जब अन्य जवान टहलने के लिए निकले, तो कैंपस के बाहर पेड़ पर रस्सी से झूलता हुआ जमादार कृष्ण गोपाल सिंह का शव देखा. 


घटना की जानकारी परिजनों को दी गई


इस घटना की सूचना डुमरांव के थानाध्यक्ष अनीशा राणा को दी गई. मौके पर पहुंची डुमरांव थाना की पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर उसकी पहचान की. इसके बाद पुलिस ने हर बिंदु पर जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर बक्सर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस पूरे घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. मृतक जवान ने क्यों खुदकुशी की है? इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पया है. हालांकि हर बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है.


पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है 


पोस्टमार्टम कराने आए बीएमपी के जवान सरोज कुमार राम ने बताया कि सुबह हम लोगों को जानकारी मिली. इसके बाद हम लोग अपने सीनियर को सूचना दी. हालांकि उसने आत्महत्या करने से पहले कोई सुसाइड नोट भी नहीं लिखा है. मृतक जवान के रूम से अभी तक कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है और ना ही किसी प्रकार का विवाद के बारे में अभी तक कुछ पता चला है. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है कि मामला क्या है? परिजनों के आने के बाद या मृतक जवान के मोबाइल से इस घटना के बारे में खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है.


ये भी पढे़ं: Bihar Politics: नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार ने खूब लगाया चौका छक्का, तेजस्वी की यात्रा को बताया फेल