बक्सर: कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवां गांव में गुरुवार (14 सितंबर) की शाम सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट के दौरान बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी. इस घटना में एक शख्स की अस्पताल जाने के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे शख्स का इलाज चल रहा है. एक शख्स को बदमाशों ने मुंह में सटाकर गोली मारी जबकि दूसरे के पैर में गोली लगी है.


घटना की जानकारी देते हुए सीएसपी संचालक मनोज यादव ने बताया कि वह शाम में लौट रहे थे. इसी बीच सोवां गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने रोका. पिस्तौल दिखाकर रुपये मांगने लगे. करीब 3.5 लाख रुपये देने के साथ जैसे ही मोबाइल निकाला तो एक बदमाश ने मेरे पैर में गोली मार दी. कुछ लोगों को देखकर मैंने शोर मचाया. इस दौरान वहां पहुंचे एक युवक को भी उन लोगों ने गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई.


मुंह में सटाकर मारी गई गोली


अस्पताल में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सीएसपी संचालक और गोलियों की आवाज सुनकर रास्ते में मौजूद सोनू यादव ने उन अपराधियों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने उसके मुंह में पिस्तौल सटाकर गोली मार दी. वह घर का इकलौता पुत्र था. उसकी तीन बहने हैं.


घटना के बारे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक से अज्ञात बदमाश लूटपाट करने लगे थे. विरोध और शोर मचाने पर आसपास के लोग भी जुटने लगे. इसी क्रम में बदमाशों ने डर से एक व्यक्ति को मुंह में सटाकर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. दूसरे व्यक्ति को पैर में गोली लगी है जिसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Arrah Murder: आरा में पूर्व वार्ड पार्षद की हत्या, सब्जी खरीदकर कार से लौट रहे थे घर, बदमाशों ने सिर में मारी गोली