IIT Patna Expansion: बिहार में इस साल चुनाव है तो एक तरह से बजट में इसका ख्याल रखा गया है. शनिवार (01 फरवरी) को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. इसमें बिहार का ख्याल रखा गया. निर्मला सीतारमण ने कहा कि आईआईटी पटना में छात्रावास की क्षमता को बढ़ाया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि जो 23 आईआईटी (देश में) हैं पहले 65 हजार छात्र थे. उनकी संख्या 10 वर्षों में 1.3 लाख हो गई है. पांच आईआईटी में हम चाहते हैं कि 6500 ज्यादा और छात्र हों. 6,500 से अधिक छात्रों के लिए शिक्षा की सुविधा के लिए 2014 के बाद शुरू किए गए 5 आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा. आईआईटी पटना में हॉस्टल और अन्य बुनियादी ढांचे की क्षमता का भी विस्तार किया जाएगा.

देश में कितने आईआईटी हैं? (IITs in India)

1)आईआईटी मद्रास2) आईआईटी दिल्ली3) आईआईटी बॉम्बे4) आईआईटी गुवाहाटी5) आईआईटी कानपुर6) आईआईटी खड़गपुर7) आईआईटी रुड़की8) आईआईटी धारवाड़9) आईआईटी रोपड़10) आईआईटी हैदराबाद11) आईआईटी इंदौर12) आईआईटी धनबाद13) आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी14) आईआईटी पटना15) आईआईटी गांधीनगर16) आईआईटी भुवनेश्वर17) आईआईटी मंडी18) आईआईटी जोधपुर19) आईआईटी तिरुपति20) आईआईटी भिलाई21) आईआईटी जम्मू22) आईआईटी पलक्कड़23) आईआईटी गोवा

पटना आईआईटी के बारे में जानें

पटना आईआईटी की स्थापना 2008 में हुई है. वर्मताम में पटना (पटना आईआईटी की वेबसाइट के अनुसार) आईआईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर टीएन सिंह हैं. बता दें कि लगातार आईआईटी पटना से लाखों के पैकेज पर छात्रों का चयन होता है. गूगल, आदि जैसी कई कंपनियों ने यहां के छात्रों को तो करोड़ों तक का पैकेज भी दिया है.

बता दें कि आईआईटी में एडमिशन लेना आसान नहीं माना जाता है. जेईई मेन और जेईई एडवांस की परीक्षा पास करने के बाद ही नामाकंन होता है. सबसे जरूरी बात यह है कि जेईई एडवांस की परीक्षा में बैठने के लिए जेईई मेन क्वालिफाई करना जरूरी होता है. जेईई एडवांस को जेईई मेन से ज्यादा कठिन माना जाता है. 

यह भी पढ़ें- Bihar Makhana Board: बिहार में मखाना बोर्ड का होगा गठन, चुनाव से पहले बजट में मोदी सरकार का बड़ा ऐलान