पटनाः BSEB Bihar Board 12th 2021 Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट यानि 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया जाएगा. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी आज शाम तीन बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 का रिजल्ट जारी करेंगे. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहेंगे. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.


इस बार इंटरमीडिएट में कुल 13,50,233 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे, जिनमें से 6,46,540 कैंडिडटेड लड़कियां और 7,03,693 लड़के थे. कुल 1,473 परीक्षा केंद्रों पर 1 फरवरी से 13 फरवरी तक परीक्षा आयोजित की गई थी. ऐसे में सभी के मन टॉपर कौन होगा सवाल बरकरार है. आईए जानते हैं पिछले तीन साल में किस स्ट्रीम कौन टॉपर रहा था.



पिछले तीन साल का साइंस टॉपर (Bihar Board 12th Results Science Toppers)


साल 2020 में साइंस की टॉपर नेहा कुमारी रही थी. नेहा ने 500 में 476 अंक प्राप्त कर टॉप किया था. वहीं साल 2019 में रोहिणी प्रसाद और पवन कुमार ने टॉप किया था. दोनों ने संयुक्त रूप से 94.6% अंक हासिल किए थे. साल 2018 की अगर बात करें तो इस साल कल्पना कुमारी ने अपना परचम लहराया था. कल्पना को 500 में से 434 अंक मिले थे.


पिछले तीन साल का कॉमर्स टॉपर  (BSEB Bihar Board 12th Results Commerce Toppers)


कॉमर्स की अगर बात करें तो पिछले यानि 2020 में कौसर फातमा और सुधांशू नारायण चौधरी ने संयुक्त रूप से टॉप किया था. दोनों को 500 में से 476 मार्क मिले थे. वहीं साल 2019 में सत्यम कुमार ने बाजी मारी थी. सत्यम को 500 में से 472 अंक मिले थे. साल 2018 में निधि कुमारी टॉप की थी. निधि को 500 में से 434 अंक प्राप्त हुए थे.


पिछले तीन साल का आर्ट्स टॉपर (BSEB Bihar Board 12th Results Arts Toppers)


आर्ट्स की बात करें तो साल 2020 में साक्ष्य कुमारी टॉप की थी. साक्ष्य को 500 में से 474 अंक मिले थे. साल 2019 में रोहिणी रानी और मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से टॉप किया था. दोनों को 92.6% अंक मिले थे. साल 2018 में कुसुम कुमारी ने अपना परचम लहराया था. कुसुम को 500 में 424 अंक मिले थे.


किस साल कितने प्रतिशत छात्र हुए थे उतीर्ण


पिछले साल यानि 2020 में 77.39% परीक्षार्थी साइंस में पास हुए थे. जबकि कॉमर्स में 93.26% प्रतिशत पास हुए थे वहीं आर्ट्स में 81.44% परीक्षार्थी उतीर्ण हुए थे. साल 2019 में आर्ट्स में 76.53% जबकि कॉमर्स में 93% और साइंस में 81.20% परीक्षार्थी पास हुए थे.


Bihar Board 12th Result 2021: आज घोषित होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI